Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Kaun Banega Crorepati के 17वें सीजन का सामने आया प्रोमो, एक साथ दिखें Big B और Sumbul Touqeer Khan

09:50 AM Jul 16, 2025 IST | Yashika Jandwani

टीवी के सबसे पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) एक बार फिर लौटने के लिए तैयार है। दर्शकों के बीच इसकी खास पहचान बनाने वाला यह शो अब अपने 17वें सीजन के साथ आ रहा है। मेकर्स ने हाल ही में इस शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जोरदार अपीयरेंस देखने को मिली।

कब से होगा टेलीकास्ट

प्रोमो में शो की प्रीमियर डेट का भी खुलासा कर दिया गया है। ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ (Kaun Banega Crorepati) का प्रसारण 11 अगस्त 2025 से शुरू होगा। यह शो हर बार की तरह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा और SonyLIV ऐप पर भी इसकी स्ट्रीमिंग होगी।

प्रोमो में दिखी सुम्बुल की झलक

नए प्रोमो में सुम्बुल तौकीर (Sumbul Touqeer Khan) एक होटल मैनेजर की भूमिका में नजर आ रही हैं, जहां कुछ बदतमीज कस्टमर्स से निपटने के दौरान वह अपनी सूझबूझ और आत्मविश्वास से उन्हें करारा जवाब देती हैं। उसी होटल में बैठे अमिताभ बच्चन, (Amitabh Bachchan) सुम्बुल की समझदारी से काफी प्रभावित होते हैं और कहते हैं, “जहां अक्ल है, वहां अकड़ है… इसलिए आज भी ज्ञान का दम सबसे बड़ा है।” इस संवाद के साथ शो का संदेश एक बार फिर साफ हो जाता है कि ज्ञान ही असली ताकत है।

स्टार्स ने दी प्रतिक्रिया

KBC 17 के इस प्रोमो को जहां दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है, वहीं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के परिवार से भी इसे सराहना मिली है। उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने कमेंट कर लिखा, “बेहतरीन, बहुत अच्छा।” वहीं अभिषेक बच्चन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसे शेयर करते हुए लिखा, “The Boss! वो वापस आ गए।” इसके साथ ही उन्होंने फिल्म ‘अग्निपथ’ के फेमस डायलॉग स्टाइल में जोड़ा “केबीसी के साथ अपॉइंटमेंट है, इंग्लिश बोलता है।”

बिग बी ही होंगे शो के होस्ट

हाल ही में ऐसी अफवाहें सामने आई थीं कि इस बार सलमान खान शो को होस्ट कर सकते हैं। लेकिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग के जरिए इन खबरों को खारिज कर दिया। उन्होंने साफ किया कि वही इस बार भी KBC 17 को होस्ट कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने प्रोमो शूट की झलकियां भी शेयर कीं।

Advertisement

'बिग बॉस 19' की वापसी

जहां अमिताभ बच्चन KBC 17 के साथ लौट रहे हैं, वहीं सलमान खान अगस्त के अंत तक ‘बिग बॉस 19’ के साथ JioCinema पर वापसी करेंगे। इस तरह दो बड़े शो एक ही महीने में टीवी की स्क्रीन पर छा जाएंगे, जिससे एंटरटेनमेंट जगत में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। बता दें, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) पिछले 25 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो ने न सिर्फ लोगों को करोड़पति बनाया है, बल्कि ज्ञान के महत्व को भी बड़े मंच पर लाकर खड़ा किया है। अब देखना ये होगा कि इसका 17वां सीजन दर्शकों के बीच कितनी गूंज पैदा करता है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss में इतने डैशिंग क्यों लगते हैं Salman ? ये शख्स डिसाइड करता है उनका हर लुक!

Advertisement
Next Article