Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब सरकार का नौजवानों को नशों के खिलाफ प्रेरित करता है ‘ दौड़ता पंजाब ’

NULL

01:31 PM Sep 29, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-फाजिलका :  शहीदे-आजम स. भगत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर भारत-पाकिस्तान के सीमावर्ती जिले फाजिलका पुलिस द्वारा नशों के खिलाफ दौड़ता पंजाब मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें 3000 गबरू और 500 मुटियारों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौड़ में पंजाब पुलिस के कई सीनियर अधिकारियों के अतिरिक्त विशेष तौर पर पंजाब के मशहूर हास्य कलाकार गुरप्रीत सिंह घुघी और फाजिलका की डीसी ईशा कालिया ने भी मैराथन दौड़ ‘ दौड़ता पंजाब ’ को हरि झंडी देकर रवाना किया।

शहीद भगत सिंह के 110वें जन्मदिन के अवसर पर ‘ दौड़ता पंजाब ’ में पहली बार भारी संख्या में एकत्रित हुए नौजवानों को संबोधित करते हुए एडीजीपी वैलफेयर कम आमर्ड अधिकारी श्री संजीव कालड़ा ने कहा कि यह दौड़ नौजवानों को आने वाले भविष्य के प्रति मार्ग दर्शक साबित होंगी। इस अवसर पर डिप्टी कमीश्रर ईशा कालिया ने नौजवानों को नशों के खिलाफ प्रेरित करते हुए अपील की कि वे अपने देश और परिवार के सुनहरी भविष्य की खातिर हमेशा नशों से दूर रहें।

इस मैराथन दौड़ को आईजी बठिण्डा जोन श्री एमएस छीना और डीआई फिरोजपुर रेंज श्री रजिंद्र, डिप्टी कमीश्रर मुक्तसर श्री सुमित जारंगल के अतिरिक्त दिल्ली से ब्यूरो आफ पुलिस रिसर्च डवैलपमेंट के एसएसपी रेंक के पुलिस अधिकारी श्री डीएस संधू, एसएसपी डॉ केतन बलिराम पाटिल ने संयुकत रूप से झंडी दिखाकर नौजवानों को रवाना किया। इस अवसर पर अमन शांति के प्रतीक गुब्बारे भी छोड़े गए।

मैराथन दौड़ में शामिल पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनका मकसद राज्य के नौजवानों को नशों से दूर रखने के लिए प्रेरित करना है ताकि वह अपने देश, राज्य और परिवार का नाम रौशन करके आगे बढ़ते दिखे। यह दौड़ फाजिलका पुलिस लाइन के परेड मैदान से शुरू होकर बार्डर रोड़ पर 12 कि.मी. दूर आसववाला स्थित शहीदी समारक पर खत्म हुई। जबकि इस दौड़ में विशेष तौर पर एडीजीपी वैलफेयर -कम – आमर्ड श्री संजीव कालड़ा मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। उनके अलावा आईजी बठिण्डा जोन, डीआईजी फिरोजपुर रेंज और अन्य कई पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। इस दौरान सभ्याचार प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया, जिसमें गुरप्रीत सिंह घुघी के अलावा अलग-अलग स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने पंजाब के प्रसिद्ध लोकनाच गिददा और भंगड़ा पेश किया और गतका के जौहर भी दिखाएं।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article