Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जत्थेदार मंड का मोर्चा खत्म करवाने के लिए पंजाब सरकार पहुंची बरगाड़ी...

तीन साल पहले हुई श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के असल दोषियों को संखीचों के पीछे पहुंचाने के लिए इंसाफ की मांग कर रहे पंथक मोर्चे को समाप्त करवाने के लिए पंजाब सरकार के केबिनेट मंत्री और सीएम अमरेंद्र सिंह के संकटमोचन माने जाने वाले तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा अपने विश्वासनीय साथियों समेत बरगाड़ी पहुंचे

06:07 PM Jun 05, 2018 IST | Desk Team

तीन साल पहले हुई श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के असल दोषियों को संखीचों के पीछे पहुंचाने के लिए इंसाफ की मांग कर रहे पंथक मोर्चे को समाप्त करवाने के लिए पंजाब सरकार के केबिनेट मंत्री और सीएम अमरेंद्र सिंह के संकटमोचन माने जाने वाले तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा अपने विश्वासनीय साथियों समेत बरगाड़ी पहुंचे

लुधियाना : कैप्टन सरकार से नाराज चल रहे सिख पंथक संगठनों से बरगाड़ी में तीन साल पहले हुई श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के असल दोषियों को संखीचों के पीछे पहुंचाने के लिए इंसाफ की मांग कर रहे पंथक मोर्चे को समाप्त करवाने के लिए पंजाब सरकार के केबिनेट मंत्री और सीएम अमरेंद्र सिंह के संकटमोचन माने जाने वाले पंचायत मंत्री तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा अपने विश्वासनीय साथियों समेत बरगाड़ी पहुंचे।

उन्होंने मोर्चे पर डटे सरबत खालसा द्वारा श्री अकालत तख्त साहिब के कार्यकारिणी जत्थेदार भाई ध्यान सिंह मंड से मुलाकात भी की और बाद में उच्च पुलिस अधिकारी जतिदं सिंह औलख की बरगाड़ी स्थित कोठी में 3 घंटे से अधिक समय लगाकर पंथक आगुओं के साथ उनकी धार्मिक मांगों से संबंधित विचार-विमर्श भी किया। पंथक आगुओं ने मंत्री महोदय को याद करवाया कि सूबे के वर्तमान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सत्ता हासिल करने के लिए स्वयं ही एक जंग सभा के दौरान श्री गुटका साहिब को हाथों में लेते हुए सरकार बनने पर श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के असल दोषियों को गिरफतार करके संखीचो के पीछे डालने का वायदा किया था।

पंथक नेताओं ने यह भी बताया कि यही नहीं गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी विरूद्ध चल रही रोष लहर के दौरान कई कांग्रेसी आगुओं ने भी सिख संगत में आकर यही वायदे बार-बार दोहराएं थे परंतु अब सरकार को सत्ता में आएं सवा साल से अधिक का समय गुजर जाने के बावजूद कैप्टन ने अपना वायदा पूरा नहीं किया। जिस कारण श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारिणी जत्थेदार ने संगत की भावनाओं के अनुरूप मोर्चा लगाया है।

बैठक में शामिल श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने बताया कि उन्होंने सरकार के सामने खालसा पंथ की मांगें जिनमें बेअदबी के दोषियों को गिरफतार करना, बहिबल गोलीकांड के कातिलों को नामजद करना और जेलों में सजाएं पूरी कर चुके बंदी सिंहों की रिहाई संबंधित मांग लिखित रूप में विस्तारपूर्वक रखी। जिस बारे केबिनेट मंत्री बाजवा ने कहा कि उक्त मांगें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के साथ विचार-विमर्श करके जल्दी हल कर ली जाएंगी। इस दौरान केबिनेट मंत्री ने चंडीगढ़ में बैठक करवाने का बार-बार वायदा भी किया परंतु पंथक आगु अपनी बात पर अडिग़ रहें। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री बैठक करना चाहते है तो उन्हें स्वयं बरगाड़ी आना होगा। तीन घंटे दोनों समूहों ने अपने-अपने तरकश के तीर चलाने के प्रयास किए परंतु निशाना नहीं लगा और बैठक का नतीजा जीरो रहा।

– सुनीलराय कामरेड

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article