Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शैक्षणिक संस्थानों की गुणवत्ता ही तय करेगी भविष्य की चुनौतियां

NULL

11:30 AM Apr 23, 2018 IST | Desk Team

NULL

हरिद्वार : क्वांटम विश्व विद्यालय भगवानपुर के 10वें वार्षिकोत्सव में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विश्व विद्यालय छात्रों द्वारा स्वराज थीम देश भक्ति रंगारंग कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत युवा छात्र छात्राओं द्वारा स्वराज थीम पर किये आये मंचन से की।

उन्होंने कहा कि यह मंचन बताता है कि स्वतंत्रता आंदोलन की छाप हमारे इतिहास और भविष्य दोनों पर पड़ी, जो आने वाले समय में भी धुमिल नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में शैक्षणिक संस्थानों की गुणवत्ता ही तय करेगी कि वह भविष्य की चुनौतियों कार्यों सामान कर भारतीय छात्रों का भविष्य संवारने में योगदान करते रहेंगे। इस अवसर पर विधायक प्रदीप​ बत्रा, जिलाधिकारी दीपक रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीकेंड, जिला अध्यक्ष बीजेपी हरिद्वार जयपाल चौहान, श्याम सुंदर गोयल, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

– संजय चौहान

Advertisement
Advertisement
Next Article