For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sunny Deol- Randeep Hooda स्टारर ‘Jaat’ के ट्रेलर की रिलीज डेट आगे बढ़ाई

सनी देओल-रणदीप हुड्डा की ‘जाट’ ट्रेलर की रिलीज डेट टली

06:12 AM Mar 23, 2025 IST | Anjali Dahiya

सनी देओल-रणदीप हुड्डा की ‘जाट’ ट्रेलर की रिलीज डेट टली

sunny deol  randeep hooda स्टारर ‘jaat’ के ट्रेलर की रिलीज डेट आगे बढ़ाई

निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की एक्शन फिल्म ‘जाट’ के निर्माताओं ने जानकारी दी है कि शनिवार को लॉन्च होने वाले फिल्म के ट्रेलर को स्थगित किया जा चुका है। निर्माताओं ने बताया कि नई तारीख जल्द जारी की जाएगी। फिल्म का निर्माण कर रहे प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवी मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा,“जाट ट्रेलर की रिलीज स्थगित कर दी गई है! जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी। जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वैसाखी विद जाट।”

तेलुगू निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का संगीत तेलुगू और तमिल संगीत निर्देशक थमन एस ने तैयार किया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी ऋषि पंजाबी ने की है और संपादन नवीन नूली ने किया है, जबकि अविनाश कोला ने प्रोडक्शन डिजाइन किया है।

फिल्म में रणदीप हुड्डा खलनायक के किरदार में नजर आएंगे। उन्होंने फिल्म में अपने किरदार ‘रणतुंगा’ में ढलने के लिए वजन बढ़ाने के साथ ही अपनी आवाज के उतार-चढ़ाव पर भी काम किया है।

करीबी सूत्र ने बताया

प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, “खलनायक हो या हीरो का किरदार, रणदीप उसमें डूब जाते हैं और उसे जीवंत करने के लिए खूब मेहनत करते हैं। ‘जाट’ भी इससे अलग नहीं है और अपने खलनायक किरदार रणतुंगा को मजबूत करने के लिए वह पहले दिन से ही जुटे हुए हैं।

उन्होंने बताया, “रणदीप हुड्डा ने अपने किरदार के लिए बाल बढ़ाए और अपनी बॉडी पर काम किया ताकि उनका किरदार अधिक खतरनाक दिख सके।”

यह पहली बार नहीं है जब रणदीप ने ट्रांसफॉर्मेशन किया है। इससे पहले अभिनेता साल 2016 में आई फिल्म ‘सरबजीत’ और 2024 में रिलीज फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ की भूमिका निभाने के लिए भी अपनी बॉडी में बदलाव किए थे। रणतुंगा के रूप में भी इस बार प्रशंसकों को कुछ नया और बेहतरीन मिलेगा।

वहीं रणदीप ने बताया था कि उन्होंने इससे पहले भी नेगेटिव रोल किए हैं, लेकिन रणतुंगा का किरदार बहुत खतरनाक है। रणदीप ने कहा, “रणतुंगा मेरी किसी भी नकारात्मक भूमिका से ज्यादा खतरनाक है। वह हिंसक, विक्षिप्त और चीजों को लेकर बहुत क्रूर है।”

‘मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×