W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

फिल्म 'Laal Singh Chaddha' की OTT रिलीज की राह हुई कठिन, Netflix कैंसिल कर सकता है डील

आमिर खान स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का जो हाल बॉक्स ऑफिस पर हो रहा है, वो शायद खुद आमिर खान ने अपने किसी बुरे सपने में सोचा नहीं होगा। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद फिल्म को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे है। कुछ दिन पहले ही यह खबर आई थी कि यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है, लेकिन अब माना जा रहा है कि शायद यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज न हो पाए।

03:02 PM Aug 23, 2022 IST | Desk Team

आमिर खान स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का जो हाल बॉक्स ऑफिस पर हो रहा है, वो शायद खुद आमिर खान ने अपने किसी बुरे सपने में सोचा नहीं होगा। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद फिल्म को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे है। कुछ दिन पहले ही यह खबर आई थी कि यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है, लेकिन अब माना जा रहा है कि शायद यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज न हो पाए।

फिल्म  laal singh chaddha  की ott रिलीज की राह हुई कठिन  netflix कैंसिल कर सकता है डील

आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा‘ का जो हाल बॉक्स
ऑफिस पर हो रहा है, वो शायद खुद आमिर खान ने अपने किसी बुरे सपने में सोचा नहीं
होगा। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद फिल्म को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे है। कुछ
दिन पहले ही यह खबर आई थी कि यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है, लेकिन अब माना
जा रहा है कि शायद यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज न हो पाए।

फिल्म लाल सिंह चड्ढा‘ को रिलीज हुए एक
हफ्ते से ऊपर का समय हो गया है लेकिन अब तक फिल्म की कमाई कुछ खास असर नहीं कर पाई
है, इसलिए फिल्म के मेकर्स को ओटीटी से काफी ज्यादा
उम्मीदें थी। एक के बाद एक झटकों के बाद अब फिल्म लाल सिंह चड्ढा‘ के मेकर्स की वो उम्मीद भी
टूटती हुई नजर आ रही है। माना जा रहा था कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इस डील को तोड़ने के मूड में नजर आ रहा है।

Deep Dive into Netflix's Recommender System | by David Chong | Towards Data  Science

सूत्रों की मानें
तो, इस फिल्म के राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स से150 करोड़ रुपये की डिमांड की जा रही थी। साथ ही साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढाको थिएटर में रिलीज होने के 6 महीने स्ट्रीम
करने की मांग रखी गई थी। इन तमाम मांगों की वजह से अब फिल्म के मेकर्स और नेटफ्लिक्स
के बीच चीजें खराब होती नजर आ रही है। इन सबके बीच दोनों के बीच की यह डील कैंसिल होती दिख रही है।

आमिर खान और करीना
कपूर की यह फिल्म बिग बजट में बनी है। मेकर्स ने इस फिल्म के लिए करीब180 करोड़ रुपये खर्च
किए है, लेकिन फिल्म ने अब तक करीब 56 करोड़ की कमाई ही की है। फिल्म की कमाई को
देखकर मेकर्स ओटीटी पर इस रिलीज करके नुकसान की भरपाई करने के मूड में थे, लेकिन
शायद अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज न हो पाए।

एक तरफ तो फिल्म
के ओटीटी पर रिलीज होने की राह कठिन होती दिख रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बंगाल में फिल्म पर शांति भंग करने का आरोप लगाते हुए फिल्म
को बैन करने की मांग की जा रही है। इन सब चीजों को तो देखकर लगता है कि इस फिल्म
की मुश्किलें जल्द ठीक होने वाली नहीं है।

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×