W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'पुष्पा' के पहल पार्ट से भी ज्यादा ग्रैंड होगा इसका दूसरा पार्ट, फिल्म 'Pushpa: The Rule' की शूटिंग शुरू

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने यूं तो अपने करियर में कई सारी फिल्मों में काम किया है, लेकिन फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ दोनों के फिल्मी करियार की अब तक की सबसे हिट और सफल फिल्मों में से एक है। ‘पुष्पा’ का खुमार लोगों के सिर भी खूब सिर चढ़कर बोला। इस फिल्म की कहानी जहां लोगों को खूब पसंद आई, तो वहीं अल्लू और रश्मिका की अदाकारी ने भी लोगों का दिल जीत लिया। ‘पुष्पा’ के दूसरे पार्ट यानि ‘पुष्पा: द रूल’ की चर्चा बीते कई समय से हो रही है, और अब फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।

11:50 AM Aug 23, 2022 IST | Desk Team

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने यूं तो अपने करियर में कई सारी फिल्मों में काम किया है, लेकिन फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ दोनों के फिल्मी करियार की अब तक की सबसे हिट और सफल फिल्मों में से एक है। ‘पुष्पा’ का खुमार लोगों के सिर भी खूब सिर चढ़कर बोला। इस फिल्म की कहानी जहां लोगों को खूब पसंद आई, तो वहीं अल्लू और रश्मिका की अदाकारी ने भी लोगों का दिल जीत लिया। ‘पुष्पा’ के दूसरे पार्ट यानि ‘पुष्पा: द रूल’ की चर्चा बीते कई समय से हो रही है, और अब फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।

 पुष्पा  के पहल पार्ट से भी ज्यादा ग्रैंड होगा इसका दूसरा पार्ट  फिल्म  pushpa  the rule  की शूटिंग शुरू

साउथ स्टार अल्लू
अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज‘ साल 2021 की सबसे सुपरहिट
फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद फिल्म की जमकर तारीफ हुई। इस फिल्म को लोगों ने काफी प्यार दिया और को बॉक्स ऑफिस पर इस
फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस फिल्म की सफलता के बाद से ही लोग इसके दूसरे
पार्ट की भी मांग करने लगे। फिल्म के मेकर्स ने भी लोगों की इच्छा को पूरी करते
हुए ‘पुष्पा’ के दूसरे पार्ट की
अनाउंसमेंट कर दी। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद अब इसकी शूटिंग शुरू हो गई है,
जिसके बाद अब फैंस की खुशी सातवें आसमान पर जा पहुंची है।

Pushpa Has Big Task in the USA

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने यूं तो अपने करियर में कई सारी फिल्मों में काम किया
है, लेकिन फिल्म ‘पुष्पा: द राइज‘ दोनों के फिल्मी करियार की
अब तक की सबसे हिट और सफल फिल्मों में से एक है। ‘पुष्पा’ का खुमार लोगों के सिर भी खूब सिर चढ़कर बोला। इस फिल्म
की कहानी जहां लोगों को खूब पसंद आई, तो वहीं अल्लू और रश्मिका की अदाकारी ने भी लोगों का दिल जीत लिया। ‘पुष्पा’ के दूसरे पार्ट यानि ‘पुष्पा: द रूल‘ की चर्चा बीते कई समय से हो रही है, और अब फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।

सोशल मीडिया पर
इन दिनों फिल्म ‘पुष्पा: द रूल‘ की शूटिंग शुरू होने की कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रही
है। फिल्म ‘पुष्पा2′ की शूटिंग शुरू करने से पहले पूजा की कुछ फोटो शेयर की गई
है। इन तस्वीरों में फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार , मेकर्स और इससे जुड़े हुए कई
लोग नजर आ रहे है। इसके साथ ही रश्मिका मंदाना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर
करते हुए लिखा, ‘पुष्पा 2,
लेट्स गो।‘ यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। इस
फिल्म की शूटिंग शुरू होने की खबर ने फैंस को काफी खुश कर दिया है।

Pushpa-The Rule: Allu Arjun to begin shooting for Sukumar's next with an  elaborate action sequence; Samantha to do a special song | Telugu Movie  News - Times of India

मीडिया रिपोर्ट्स
की मानें तो, ‘पुष्पा’ का दूसरा
पार्ट यानि ‘पुष्पा: द रूल‘
अगले साल ही यानि 2023
 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म ‘पुष्पा: द रूल‘  काफी बड़े बजट में
बनने वाली है। सूत्रों की मानें तो, करीब500 करोड़ के बिग बजट में फिल्म को तैयार किया गया है। ‘पुष्पा2′ कुल मिलाकर10 भाषाओं में रिलीज होने वाली है, इसलिए पूरे देशभर के लोग अब ‘पुष्पा’ के दूसरे
पार्ट के आने का बेस्रबी से इंतजार कर रहे है।

साथ ही साथ फिल्म के मेकर्स का कहना है कि फिल्म ‘पुष्पा’ का सीक्वल इसके
पहले पार्ट से भी बड़ा होने वाला है। माना जा रहा है कि फिल्म ‘पुष्पा: द रूल‘  में दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है, जिसे लेकर अब फैंस की एक्साइटेमेंट काफी हद तक बढ़ गई है। फिल्म की शूटिंग तो शुरू हो गई है, अब तो बस हर किसी को इस
फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है।

 

 

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×