Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राज्य के सभी प्रखण्डों में चलाया जा रहा है बीज टीकाकरण अभियान बीज उपचार करें किसान : डॉ प्रेम कुमार

श्री उमेश कुमार चौधरी, संयुक्त निदेशक, पौधा संरक्षण श्री दिनेश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में कृषि विभाग के पदाधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद थे।

09:17 PM Nov 16, 2018 IST | Desk Team

श्री उमेश कुमार चौधरी, संयुक्त निदेशक, पौधा संरक्षण श्री दिनेश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में कृषि विभाग के पदाधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद थे।

पटना : कृषि मंत्री डॉ॰ प्रेम कुमार द्वारा आज मीठापुर कृषि फार्म, पटना अवस्थित संयुक्त निदेशक, पौधा संरक्षण के कार्यालय से पटना जिला के सभी प्रखण्डों के लिए बीज टीकाकरण भान को हरी झण्डी दिखाकर बीज टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया गया। माननीय मंत्री ने कहा कि पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित रखने एवं वातावरण की सुरक्षा के साथ ही, उत्पादन लागत को कम करने की आवश्यकता को ध्यान में रखकर राज्य के सभी प्रखण्डों में बीज टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में फसल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बीज टीकाकरण अभियान का कार्यान्वयन राज्य के सभी प्रखण्डों में चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत रबी फसलों के बीजोपचार करने हेतु बीज टीकाकरण भान द्वारा बीजोपचार रसायन एवं जैव कीटनाशियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। राज्य के सभी प्रखण्डों में फसल सुरक्षा आधारित किसान पाठशाला का संचालन किया जा रहा है।

इन पाठशालाओं में बीज उपचार तथा फेरोमोन ट्रैप के उपयोग से कीट नियंत्रण पर विशेष सत्र चलाये जाते हैं।  डॉ॰ कुमार ने कहा कि बीज के अंदर और बाहर विभिन्न रोगों के रोगाणु सुसुप्तावस्था में (बीज जनित रोग), मिट्टी में (मिट्टी जनित रोग) एवं हवा में (वायु जनित रोग) मौजूद रहते हैं, ये अनुकूल वातावरण के मिलने पर अंकुरित होकर पौधों पर रोग के रूप में प्रकट होते हैं। बीजोपचार बहुत ही सस्ता एवं सरल उपचार है।

टीकाकरण भान पर मौजूद बीजोपचार से संबंधित लिफलेट एवं पम्पलेट का वितरण किसानों के बीच करते हुए लाउडस्पीकर से भी प्रचारित कर किसानों को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बीजोपचार कराने से फसलों के उत्पादन में वृद्धि होगी तथा इस प्रकार किसानों की आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी। इस अवसर पर बिहार राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणन एजेंसी के निदेशक श्री अशोक प्रसाद, पटना के प्रमंडलीय संयुक्त निदेशक (शष्य) श्री उमेश प्रसाद मंडल, संयुक्त निदेशक (रसायन), गुण नियंत्रण श्री उमेश कुमार चौधरी, संयुक्त निदेशक, पौधा संरक्षण श्री दिनेश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में कृषि विभाग के पदाधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article