Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सारागढ़ी जंग के 21 सिख योद्धाओं की बेमिसाल कुर्बानी को याद किया शिरोमणि कमेटी ने

NULL

11:53 AM Sep 11, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-अमृतसर: 12 सितंबर 1897 को हुई सारागढ़ी किले के एतिहासिक युद्ध के दौरान बहादुरी से दुश्मनों के साथ संघर्ष करने वाले 36वी सिख बटालियन के शहीद हुए 21 सिखों की याद को समर्पित सारागढ़ी फाउंडेशन निवास में लगाई गई तस्वीरों और किले के मॉडल का उदघाटन आज श्रिोामणि कमेटी के प्रधान प्रो. कृपाल सिंह बडूंगर द्वारा किया गया। इस अवसर पर जरनल जेजे सिंह और सारागढ़ी साके के 11 शहीद सिख फौजियों के वारिस शामिल हुए जबकि इंग्लैंड से रॉयल ब्रिटिश आर्मी अकादमी के 14 सदस्य प्रतिनिधि मंडल के सैनिक भी हाजिर थे।

इनके अलावा सारागढ़ी फाउंडेशन के प्रधान बिग्रेडियर कमलजीत सिंह, चेयरमैन गुरिंद्रपाल सिंह जोशन और ब्रिटिश आर्मी के मेजर जरनल डुनकैन कैम्पस भी मौजूद थे। गैलरी का उदघाटन करने से पहले सारागढ़ी निवास पर समागम समारोह करवाया गया, जिसको संबोधित करते हुए प्रो. कृपाल सिंह बडूंगर ने कहा कि सारागढ़ी की जंग दुनिया की महान जंगों में शामिल है। इसमें कौम के 21 सिख यौद्धाओं ने हिम्मत, दृढ़ता और दिलेरी के साथ दुश्मन का मुकाबला करके नया अध्याय संजोया था।

(कामरेड)

Advertisement
Advertisement
Next Article