Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब के लोगों की त्वचा शानदार और जानदार : डॉ टुल्ला

NULL

02:15 PM Nov 18, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : खूबसूरती कुदरत द्वारा दिया गया अनमोल तोहफा है और इसकी देखभाल करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी। यह कहना है भारत के प्रसिद्ध डर्माटोलॉजिस्ट डॉ. दतिंद्रजीत सिंह टुल्ला का। डॉ टुल्ला आजकल चेन्नई से पंजाब दौरे के दौरान फिरोजपुर रोड़ स्थित वीएलसीसी सेंटर में आयोजित एक जागरूक मैडीकल कैंप के लिए आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को ठिठुरती ठंड और जहरीली स्मॉग के बीच बढ़ती त्वचा संबंधी समस्याओं के समाधान के बारे में भी बताया। डॉ टुल्ला गैर शल्य उपचार जैसे कि कीमो-एक्सफोलिएशन, लेज़र स्किन रीसर्फेसिंग, स्किन फर्मिंग और फीज़ो थिरैपी लाइपोलाइसिस के विशेषज्ञ है। उन्होंने विशेषकर नॉन -इनवेजि़व, मिनिमली इनवेजि़व और माइक्रोसर्जरी में असाधारण महारथ हासिल की है।

डॉ टुल्ला के मुताबिक पंजाब के लोगों की त्वचा जानदार और शानदार है। खूबसूरती के मामले में यहां के लोग अन्य प्रांतों की अपेक्षा काफी जागरूक है। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही पंजाब की महिलाएं और पुरूषों की पहले की अपेक्षा लाइफस्टाइल में तेजी से हो रहे बदलाव होने के कारण आरामतलब बन चुके है, जिसका सीधा प्रभाव त्वचा पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब पंजाब के लोग अपनी खूबसूरती पर ध्यान देने लगे है। हालांकि इन दिनों पंजाब में हर 2 महीनों के बाद बदलते मौसम के बीच त्वचा को कई प्रकार के दुष्प्रभावों को झेलना पड़ता है। अगर इंसान का खान-पान और रहन-सहन सही ढंग से रहें तो त्वचा पर पडऩे वाले बुरे प्रभावों को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भले ही इन दिनों लोगों को सांस लेने में धुएं की वजह से दिक्कत आ रही है किंतु यह समस्याएं अस्थाई है और इनका समाधान हर रोज कसरत और व्यायाम करने से कम किया जा सकता है।

इस दौरान डॉ टुल्ला ने यह भी बताया कि चिकित्सा विज्ञान के साथ-साथ कला का तालमेल दिखाना उन्हें अच्छा लगता है और वह अपने प्रत्येक मरीज को बेहतरीन परिणाम देना चाहते है। उन्होंने यह भी बताया कि वीएलसीसी ने बोटॉक्स फिलर हो या हेयर बिल्ड्स हमेशा अच्छे प्रोडक्ट इस्तेमाल किए है। यही कारण है कि वीएलसीसी असंख्य लोगों को अपनी सेवाएं देने के चलते विश्वासनीयता बनाए हुए है। जागरूक कैंप में एरिया ब्यूटी हैड विकास भगल, सेंटर मैनेजर सुरभि अरोड़ा और चंडीगढ़ से आई हुई एरिया मैनेजर सुषमा शर्मा अन्य सौंदर्य विशेषज्ञों के साथ मौजूद थे।

– रीना अरोड़ा

Advertisement
Advertisement
Next Article