Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

The Society: 12 मिनट में पलट दिया खेल, इस कंटेस्टेंट ने मारी बाज़ी!

09:00 AM Aug 08, 2025 IST | Tamanna Choudhary

The Society: 200 घंटे तक चले रियलिटी शो The Society का फिनाले इतना जबरदस्त था कि जिसने देखा, वो दंग रह गया। चार दमदार फाइनलिस्ट – भावेश, बादल, मन्नत और आमिर – आखिरी टास्क में भिड़े, लेकिन असली बाज़ीगर बना सिर्फ एक! पैरों में जंजीर, दिमाग में उलझन और वक्त की रेस में हर सेकंड था कीमती। क्या भावेश को Munawar Faruqui से मिली हिंट्स ने जिताया या बादल की स्पीड ने बनाया उसे रियल हीरो?

The Society: किसने गलत कॉम्बिनेशन चुना और कौन खेल गया मास्टरस्ट्रोक? इस टास्क में हार और जीत के बीच सिर्फ कुछ सेकंड का फासला था। वहीं, शो की जर्नी में हुए शॉकिंग ट्विस्ट्स – गंदा पानी पीना, बाल मुंडवाना और थप्पड़ कांड – ने दर्शकों को बांधे रखा। कौन था वो, जिसने दांव पर लगा दिया सब कुछ? The Society का ये फिनाले बना इतिहास… लेकिन इसके पीछे छुपे हैं कई ऐसे राज़, जो अब तक सामने नहीं आए!

Advertisement
The Society

The Society का शानदार समापन

The Society: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन Munawar Faruqui  के होस्ट किए रियलिटी शो “The Society” का ग्रैंड फिनाले धमाकेदार रहा। 200 घंटे लंबे इस रियलिटी शो में दर्शकों को हर रोज़ नया ड्रामा, टास्क और इमोशन देखने को मिला। 25 कंटेस्टेंट्स से शुरू हुए इस शो को जीतकर भावेश ने “असली बाज़ीगर” का खिताब अपने नाम कर लिया।

फिनाले में पहुंचे चार दमदार कंटेस्टेंट

The Society: शो के आखिरी पड़ाव यानी फिनाले में चार कंटेस्टेंट – भावेश, बादल, मन्नत और आमिर पहुंचे थे। इन सभी ने कई कठिन टास्क और भावनात्मक मोड़ों को पार करते हुए अपनी जगह बनाई थी। भावेश ने फिनाले में अपनी जगह आमिर को चिप्स वाले टास्क में हराकर बनाई थी। वहीं फिनाले टास्क में बादल बने फर्स्ट रनरअप और चंडीगढ़ की मन्नत सेकंड रनरअप रहीं।

The Society

क्या था The Society का फिनाले टास्क?

The Society: फिनाले टास्क में कंटेस्टेंट्स को “गेम ऑफ 21” के कॉम्बिनेशन को याद कर उसे दोबारा दोहराना था। यह वही गेम था जिसे शो के ग्रैंड प्रीमियर में खेला गया था। टास्क के दौरान फाइनलिस्ट के पैरों में जंजीरें थीं, जिससे उनके लिए चलना और भी कठिन हो गया था। कंटेस्टेंट को पानी में डूबे हुए कार्ड्स से वही तीन कॉम्बिनेशन ढूंढकर बाहर निकालना था, जो उनकी टीम ने शुरुआत में चुना था। जो भी कंटेस्टेंट Munawar Faruqui से हिंट लेता, उसके हर हिंट के लिए 3 मिनट टाइम में जोड़े जाते।

किसने कितने में पूरा किया टास्क?

The Society: भावेश ने Munawar Faruqui से तीनों कार्ड के लिए हिंट ली और कुल मिलाकर 12 मिनट में टास्क पूरा किया। उनके टाइम में 3-3 मिनट के हिसाब से 9 मिनट जोड़े गए, यानी कुल टाइम हुआ 21 मिनट। लेकिन असली टाइमिंग को देखते हुए वही बने विनर। बादल ने बिना किसी हिंट के टास्क को 16 मिनट में पूरा किया, लेकिन कॉम्बिनेशन मैच नहीं हुआ, जिससे उन्हें फर्स्ट रनरअप की पोजीशन मिली।  मन्नत ने करीब 20 मिनट में टास्क पूरा किया और सेकंड रनरअप रहीं।

The Society

शो की जर्नी में क्या-क्या हुआ?

The Society: सिर्फ एक रियलिटी शो नहीं था, बल्कि एक ऐसा प्लेटफॉर्म था जहां इंसान की हिम्मत, मानसिक मजबूती और सच्चाई सामने आई। शो के दौरान कई ऐसे पल आए जो सभी को हैरान कर गए: एक कंटेस्टेंट ने टास्क के दौरान गंदा पानी पी लिया। आनंद ने एक टास्क के लिए अपने सिर के सारे बाल मुंडवा दिए। खुशी ने आंख की एक पलक साफ करवा दी, और अपने सीने पर ‘The Society’ का टैटू भी बनवाया।

 एक टास्क में मन्नत ने आज़मा फल्लाह को तमाचा जड़ दिया, लेकिन बाद में दोनों को हथकड़ी में एक साथ देखा गया। जहां एक ओर दुश्मन बनते दिखे, वहीं दूसरी ओर दुश्मन दोस्त भी बन गए।

The Society

‘The Society’ बना यादगार शो

The Society: Munawar Faruqui  की होस्टिंग को शो के हर एपिसोड में सराहा गया। उनकी मज़ेदार बातें, सख्त फैसले और इमोशनल मोमेंट्स ने शो में जान डाल दी। खासकर जब फिनाले टास्क में उन्होंने हिंट देने के बदले टाइम एड करने का नियम रखा, वो काफी यूनिक था।  200 घंटे का यह रियलिटी शो हर मायनों में खास रहा। कंटेस्टेंट्स की जर्नी, उनके इमोशंस, दोस्ती, लड़ाई और जीत-हार ने दर्शकों को बांधे रखा। और आखिरकार, भावेश ने जीत का ताज पहनकर साबित कर दिया कि वह ही हैं असली बाज़ीगर।

Advertisement
Next Article