W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘मैं खिलाड़ी तु अनाड़ी’ गाने को किया गया रीक्रिएट, सैफ की जगह अक्षय संग नजर आएगा ये स्टार

फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है। फिल्म की कास्ट आए दिन सोशल मीडिया पर सेट से फोटोज वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में इमरान हाशमी ने सेट से एक फोटो शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

05:45 PM Aug 18, 2022 IST | Desk Team

फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है। फिल्म की कास्ट आए दिन सोशल मीडिया पर सेट से फोटोज वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में इमरान हाशमी ने सेट से एक फोटो शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

‘मैं खिलाड़ी तु अनाड़ी’ गाने को किया गया रीक्रिएट  सैफ की जगह अक्षय संग नजर आएगा ये स्टार

बॉलीवुड के किसिंग किंग और
खिलाड़ी कुमार पहली बार बड़े पर्दे पर एकसाथ दिखाई देने वाले है। अक्षय और इमरान
हाशमी फिल्म सेल्फी से बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। फिल्म में इमरान और अक्षय के
साथ डायना, नुसरत भरुचा भी दिखाई देंगी। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ
है। फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है। फिल्म की कास्ट आए दिन सोशल मीडिया पर सेट
से फोटोज वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में इमरान हाशमी ने सेट से एक फोटो
शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Selfiee: Akshay Kumar And Emraan Hashmi Announce First Film Together,  Promise 'Laughter And Emotions'

कुछ दिन पहले अक्षय कुमार ने
सोशल मीडिया अकांउट पर अपने गाने मैं खिलाड़ी तु अनाड़ी पर डांस करते हुए एक
वीडियो को पोस्ट किया था। वीडियो को देखने के बाद लोग कयास लगा रहे थे कि गाने को
फिल्म सेल्फी में रीक्रिएट किया जाएगा। अब इस गाने को लेकर इमरान हाशमी ने अपने नए
पोस्ट में अपडेट दिया है। इमरान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और अक्षय की फोटो को
पोस्ट किया है। फोटो में इमरान हाशमी और
अक्षय कुमार कैमरे की ओर पीठ करके एक-दूसरे को देख रहे हैं। दोनों सितारों को
मैचिंग आउटफिट में देखा जा सकता है। फोटो को पोस्ट करते हुए
कैप्शन में इमरान ने लिखा कि ऑरिजनल के 28 साल बाद .. नई अनाड़ी के साथ ओजी
खिलाड़ी.. इस देखने के कारण डांस बंद हो गया और यह कैसा डांस था.. (#Selfiee के बाद से मैंने अपने पैरों पर बर्फ लगाना बंद नहीं किया है।

सैफ और अक्षय की 1994 आई फिल्म
मैं खिलाड़ी तु अनाड़ी का टाइटल ट्रैक सांग है। इस गाने को उस समय काफी पसंद किया
गया था। हालांकि गाने को अभी भी पसंद किया जाता है। गाने के साथ-साथ फिल्म भी
सुपरहिट रही थी। बता दें कि सेल्फी अगले 24 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
फिल्म को राज मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार एक सुपरस्टार की
भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं, इमरान ट्रैफिक पुलिस की भूमिका में दिखाई देंगे।
डायना अक्षय की पत्नी की भूमिका में है तो नुसरत इमरान के अपोजिट नजर आएंगी।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×