Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राज्य सरकार दलित व अल्पसंख्यक विरोधी : ललन कुमार

नीतीश कुमार तलीमी मरकज एवं टोला सेवक से समान जनक वेतन वृद्वि करने का वादा था मगर क्या 5 साल में 2000 वेतन वृद्वि करना समान जनक है।

08:17 PM Feb 20, 2019 IST | Desk Team

नीतीश कुमार तलीमी मरकज एवं टोला सेवक से समान जनक वेतन वृद्वि करने का वादा था मगर क्या 5 साल में 2000 वेतन वृद्वि करना समान जनक है।

पटना : युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तालीमी मरकज एवं टोला सेवक शिक्षक के वेतन वृद्वि में 5 साल में 2000 की बढ़ोतरी का अन्याय किया। बिहार में सभी शिक्षक का समान काम समान वेतन का सुप्रिम कोर्ट में मामला लंबित है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तलीमी मरकज एवं टोला सेवक शिक्षक के वेतन में 2000 की बढ़ोतरी कर सुप्रिम कोर्ट का अवमनना किया है।

जबकि लेवर विभाग में मजदूर का मानदेय प्रति दिन 375 रू. है और मजदूर से कम तालीमी मरकज एवं टोला सेवक शिक्षक वेतनमान रखकर तमाम शिक्षकों एवं शिक्षक जगत के तमाम लोगो का नीतीश कुमार ने सर झुका दिया है।

तलीमी मरकज एवं टोला सेवक महादलित, दलित, अप्लसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग समुदाय से आते है इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस तरह वेतनमान बढ़ाकर शिक्षको के साथ धोखा किया है। 5 साल में 400 प्रति वर्ष बढ़ाकर 2000 वेतन वृद्वि कर अपनी पीट थपथपाने का कार्य कर रहे है। नीतीश कुमार तलीमी मरकज एवं टोला सेवक से समान जनक वेतन वृद्वि करने का वादा था मगर क्या 5 साल में 2000 वेतन वृद्वि करना समान जनक है।

Advertisement
Advertisement
Next Article