The Strongest Currency In The World: ये है दुनिया की सबसे मजबूत Currency, डॉलर भी इससे 10 कदम पीछे
तेल निर्यात ने बनाया कुवैती दिनार को सबसे मूल्यवान करेंसी
05:01 AM Dec 20, 2024 IST | Prachi Kumawat
Advertisement
पूरी दुनिया में डॉलर का सिक्का चलता है
विदेशी व्यापार में लेनदेन डॉलर से ही होता है इसलिए ग्लोबल मार्केट में डॉलर का बड़ा रुतबा है
लेकिन, आपको जानकार हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी के मामले में डॉलर 10वें स्थान पर है
यह जानकार आप थोड़ी देर के लिए चौंक सकते हैं लेकिन यह सच है
दुनिया की सबसे मूल्यवान करेंसी एक अरब देश की है
आइये आपको बताते हैं इस हाई वैल्यू करेंसी का नाम और रुपये के मुकाबले इसकी कीमत क्या है
कुवैती दिनार (KWD) दुनिया की सबसे मूल्यवान करेंसी है
एक कुवैती दिनार की कीमत भारतीय रुपयों में करीब 274 रुपये है
कुवैती दिनार के इतना मूल्यवान होने का सबसे बड़ा कारण है इस देश का तेल निर्यातक होना
Advertisement