Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लोकतंत्र की सफलता विधायकों की जिम्मेदारी और जवाबदेही में निहित: सतीश महाना

विधायकों को जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना चाहिए: सतीश महाना

03:51 AM Feb 14, 2025 IST | IANS

विधायकों को जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना चाहिए: सतीश महाना

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शुक्रवार को हरियाणा के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित ‘प्रबोधन कार्यक्रम’ में बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लिया और विधायकों को विधायिका की गरिमा बनाए रखने तथा लोकतंत्र की सुदृढ़ता के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि हमें जनता की सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, हमारा कर्तव्य है कि हम संसदीय मर्यादाओं का पूर्ण सम्मान करते हुए सदन की गरिमा बनाए रखें। सतीश महाना ने कहा, “किसी भी सदन का सदस्य होना बड़े ही गौरव की बात होती है, किंतु यदि व्यक्तिगत रुचियां अनुशासनहीनता की ओर ले जाती हैं, तो इससे न केवल व्यक्तिगत छवि, बल्कि संपूर्ण विधायिका की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।”

उन्होंने सभी नवनिर्वाचित विधायकों से जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने और अपने आचरण में शुचिता बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सफलता का मूल मंत्र विधायकों की अपनी जिम्मेदारी और जनता के प्रति उनकी जवाबदेही में निहित है।उन्होंने नव-निर्वाचित सदस्यों को सीखने की प्रवृत्ति विकसित करने की सलाह दी और कहा कि संसद एवं विधानसभा एक शिक्षण संस्थान के समान हैं, जहां प्रत्येक सदस्य को एक-दूसरे से सीखकर अपनी कार्यकुशलता में वृद्धि करनी चाहिए।

सतीश महाना ने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र के लिए विधायकों का न केवल सदन में अनुशासित होना आवश्यक है, बल्कि उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्रों में भी जनता के प्रति पूर्ण निष्ठा और समर्पण की भावना रखनी चाहिए। इस प्रबोधन कार्यक्रम के माध्यम से विधायकों को अपनी भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर ढंग से कर सकें।

हरियाणा की 15वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए इस प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन लोकसभा सचिवालय के संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) द्वारा हरियाणा विधानसभा सचिवालय के सहयोग से किया गया है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य विधायकों को संसदीय प्रक्रियाओं, विधायी कार्यों, बजट, कानून निर्माण और प्रशासनिक दायित्वों से अवगत कराना है, जिससे वे अपने कर्तव्यों का कुशलता से निर्वहन कर सकें। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण, हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल सहित कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहीं।

Advertisement
Advertisement
Next Article