For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बहुत जल्द खत्म होगा महाराष्ट्र के सीएम का सस्पेंस

फडणवीस बन सकते हैं सीएम

12:29 PM Nov 27, 2024 IST | Aastha Paswan

फडणवीस बन सकते हैं सीएम

बहुत जल्द खत्म होगा महाराष्ट्र के सीएम का सस्पेंस

चौथे दिन भी सस्पेंस जारी

BJP , अजीत पवार की NCP और एकनाथ की शिवसेना से मिलकर बने महायुति गठबंधन ने 2024 के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की। ​​गठबंधन ने 288 में से 233 सीटें जीतकर राज्य में सुरक्षित जीत हासिल की। ​​इस बड़ी जीत में पीएम मोदी, सीएम योगी और गृह मंत्री अमित शाह ने अहम भूमिका निभाई। उनकी रैलियों और नारों ने महाराष्ट्र की जनता पर गहरा असर डाला। अब राज्य का अगला सीएम कौन होगा, इस पर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है। क्या हम एकनाथ शिंदे की वापसी देखेंगे? या बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस राज्य के नए सीएम बनने जा रहे हैं? कयास लगाए जा रहे हैं कि हम मुख्यमंत्री के तौर पर कोई नया चेहरा भी देख सकते हैं। NCP के अजित पवार फिलहाल BJP के नेतृत्व वाले सीएम के समर्थन में हैं और फडणवीस के पक्ष में हैं। बीजेपी ने अकेले 132 सीटें जीती हैं, जिससे उन्हें निर्णय लेने में बढ़त मिली है, लेकिन बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने अभी तक शीर्ष पद के लिए अंतिम फैसला नहीं किया है।

जल्द खत्म होगा यह सस्पेंस

लगातार चौथा दिन है और सस्पेंस अभी भी जारी है। सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि बहुत जल्द यह सस्पेंस खत्म होगा और महाराष्ट्र के सीएम का फेसला कर दिया जाएगा। सूत्रों का यह भी कहना है कि एकनाथ शिंदे अब एक्शन मोड में आ चुके हैं , 2 दिन से बंद बैठकें ,अब फिर से शुरू हो गई है। 27 नवंबर, 3 बजे एकनाथ शिंदे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। कॉन्फ्रेंस में शिंदे ने कहा की सीएम का फेसला 28 नवंबर तक कर दिया जाएगा।

शिंदे को बीजेपी का फैसला मंजूर

पहले जहां शिंदे और उनकी पार्टी के कार्यकर्त्ता शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे थे अब शिंदे ने खुद आज हुई कॉन्फ्रेंस में साफ़ कह दिया है की उन्हें NDA का जो फैसला होगा, वो मंजूर रहेगा। उनको किसी से कोई नाराज़गी या शिकायत नहीं है और वह सरकार बनाने में कोई अड़चन नहीं बनेंगे। शिंदे ने कहा की उन्हें कोई दिक्कत नहीं है BJP के चयनित सीएम से और उन्हें BJP का सीएम स्वीकार है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद भी कहा और कहा कि मोदी और शाह उनके साथ चट्टान की तरह खड़े रहे।

28 नवंबर को होगी महायुति की बैठक

महायुति के तीनों दलों की बैठक 28 नवंबर को होगी। सम्भावना है कि हमें BJP का सीएम देखने को मिल सकता है। अब खुद शिंदे ने कह दिया है की उन्हें BJP सीएम मंजूर है तो जानकारों का कहना है की शिंदे ने बीजेपी की 132 सीटों के आगे हार मान ली है। यह निर्णय न केवल मायानगरी के भविष्य को आकार देगा, बल्कि 2029 के आम चुनावों को आकार देने में भी प्रमुख भूमिका निभाएगा। अभी भी पेंच फंसा हुआ है और जल्द ही महायुति गठबंधन तय करेगा कि आगे क्या होगा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×