अभी भी लटकी है महायुद्ध की तलवार..., सैटेलाइट तस्वीरों ने खोली रूस की पोलपट्टी, यूक्रेन के पास बढ़ाई सेना
अमेरिका का कहना है कि रूस का यह दावा गलत है कि वह यूक्रेन सीमा ने अपनी सेना को हटा रहा है।अमेरिका का कहना है कि वहां गत कुछ दिनों में 7,000 सैनिक और पहुंचे हैं।
02:54 PM Feb 17, 2022 IST | Desk Team
अमेरिका का कहना है कि रूस का यह दावा गलत है कि वह यूक्रेन सीमा ने अपनी सेना को हटा रहा है।अमेरिका का कहना है कि वहां गत कुछ दिनों में 7,000 सैनिक और पहुंचे हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि रूस किसी भी समय गलत बहाने से यूक्रेन पर हमला कर सकता है। रूस ने यह कहा है कि वह सैन्य अभ्यास पूरा होने के बाद यूक्रेन की सीमा से अपने सैनिकों को वापस बुला रहा है लेकिन अमेरिका का कहना है कि रूस के इस दावे का कोई सबूत नहीं है।
रूस के दावों पर अमेरिका ने उठाए सवाल
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और जर्मनी के चांसलर ओलेफ शोल्ज ने बुधवार को फोन पर बात की और इस बात पर राजी हुए कि रूस को सच में सेना हटानी चाहिए। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कुछ तस्वीरें जारी की थीं, जिनमें सेना और उपकरणों को सैन्य अभ्यास के बाद स्थायी सैन्य अड्डे की ओर वापस लौटते देखा जा सकता था। रूस ने बार बार इस बात से इनकार किया है कि वह यूक्रेन पर हमला करना चाहता है जबकि वहां की सीमा पर उसके एक लाख से भी अधिक सैनिक जुटे हुए हैं।
सैटेलाइट तस्वीरों ने खोली रूस की पोल
रूस के इस दावे के बावजूद अमेरिका का कहना है कि यूक्रेन की सीमा पर लगातार सैनिकों का जमावड़ा बढ़ रहा है और कई सैनिक तो बुधवार को भी वहां पहुंचे हैं। वहीं सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि रूस यूक्रेन बॉर्डर पर सैन्य गतिविधि बढ़ा रहा है। पिछले 48 घंटों में ली गई तस्वीरों के मुताबिक बेलारूस-यूक्रेन सीमा से 6 किलोमीटर से भी कम दूरी पर एक नया सैन्य पोंटन पुल और क्रीमिया और पश्चिमी रूस में सैनिकों और बख्तरबंद उपकरणों की तैनाती दिखाते हैं।
अमेरिका ने जताई उम्मीद, रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो भारत देगा यूएस का साथ
Advertisement
Advertisement