टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मरणव्रत पर बैठी अध्यापिकाओं ने रोष स्वरूप जमकर लगाएं नारें

सूर्य उदय से पूर्व तारों की छांव से व्रत संकल्प लेने और सरगी खाने के बाद पूरा दिन निर्जला रहकर बिना कुछ खाएं-पिएं , सारा दिन खुशनुमा माहौल में

07:06 PM Oct 28, 2018 IST | Desk Team

सूर्य उदय से पूर्व तारों की छांव से व्रत संकल्प लेने और सरगी खाने के बाद पूरा दिन निर्जला रहकर बिना कुछ खाएं-पिएं , सारा दिन खुशनुमा माहौल में

लुधियाना-पटियाला : सूर्य उदय से पूर्व तारों की छांव से व्रत संकल्प लेने और सरगी खाने के बाद पूरा दिन निर्जला रहकर बिना कुछ खाएं-पिएं , सारा दिन खुशनुमा माहौल में गुजारना महिलाओं के लिए सौभागय की बात है। किंतु पंजाब सरकार से रूष्ट होकर अपनी मांगों के लिए पटियाला में मरणव्रत पर बैठी अध्यापिकाएं अन्य अध्यापकों के साथ 21 दिन बाद भी मोर्चे पर डटे हुए है।

Advertisement

इसी क्रम में करवाचौथ के अवसर पर भूख-हड़ताल पर बैठी महिला अध्यापिकाओं द्वारा अपने हाथों पर पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नाम की महेंदी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

चन्नी ने चुप्पी तोड़ लेकिन विपक्ष ने हटाने की रट नहीं छोड़ी

स्मरण रहे कि 19 दिनों तक मरणव्रत समाप्त करके क्रमवार भूखहड़ताल शुरू की गई है और आज करवा चौथ के त्यौहार को देखते हुए महिला अध्यापिकाओं द्वारा भूख हड़ताल के दौरान अपने हाथों पर शगुन की महेंदी के स्थान पर पंजाब सरकार की महेंदी लगाकर विरोध जताया जा रहा है।

महिला अध्यपिका ने कहा कि जहां वह अपने पति के लिए करवाचौथ के अवसर पर भूखा रह सकती है, वही अपने अधिकारों की रक्षा की खातिर वह अन्य महिलाओं के साथ भूख हड़ताल कर सकती है। उन्होंने कहा कि वह हर कीमत पर पंजाब सरकार से अपनी उचित मांगे मनवाकर हटेंगी।

Advertisement
Next Article