For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Uttarakhand: चमोली जिला के पास मुख गांव में फटा बादल, SDRF की टीम रवाना

11:02 AM Jul 08, 2025 IST | Himanshu Negi
uttarakhand  चमोली जिला के पास मुख गांव में फटा बादल  sdrf की टीम रवाना
Uttarakhand

Uttarakhand के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। इसी बीच उत्तराखंड के चमोली जिले में नंदप्रयाग घाट के करीब मुख गांव के पास बादल फटने की खबर सामने आई है। बता दें कि बादल फटने से अभी तक किसी भी जान का नुकसान और हताहत नहीं हुआ है। बादल फटने के बाद SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही SEOC ने टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के लिए भूस्खलन की हाई अलर्ट चेतावनी जारी की है।

उत्तराखंड के जिलों में अलर्ट

IMD ने उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, उखीमठ, घनसाली, नरेंद्र नगर, धनोल्टी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ सहित कई क्षेत्रों में भूस्खलन का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश से जिला रुद्रप्रयाग और आस-पास के क्षेत्रों में अलकनंदा नदी में जलस्तर बढ़ गया है। लेकिन जलस्तर बढ़ने के बाद भी नदी अभी भी खतरे के निशान से नीचे बह रही है। वहीं उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना पुल भारी बारिश के कारण बह गया है।

भारी बारिश से यातायात प्रभावित

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण पहाड़ दरकनें लगे है जिससे मलबा सड़कों पर आ गया है। उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते 74 सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं कुमाऊं में पिथौरागढ़, अल्मोड़ा,चंपावत समेत कई क्षेत्रों में भारी के कारण सड़कें बंद हो गई है।

आपातकालीन सेवा की गई तैयार

उत्तारखंड में भारी बारिश और भूस्खलन के अनुमान से पहले ही राज्य में आपातकालीन सेवा को भी अलर्ट पर कर दिया गया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने के लिए भी कहा गया है। बता दें कि उत्तारखंड में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और भूस्खलन की भी चेतावनी जारी की गई है।

Also Read: Uttarakhand में भारी बारिश, चार जिलों में भूस्खलन का हाई अलर्ट जारी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×