Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फिल्म 'मेजर' की टीम पहुंची डिफेन्स मिनिस्ट्री, राजनाथ सिंह ने फिल्म का स्लोगन किया रिवील

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक बनाने का बुखार सर चढ़ कर बोल रहा है। आने वाले दिनों में हमें कई बड़ी हस्तियों के जीवन पर बनी फिल्मे देखने को मिलेंगी।

02:05 PM May 07, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक बनाने का बुखार सर चढ़ कर बोल रहा है। आने वाले दिनों में हमें कई बड़ी हस्तियों के जीवन पर बनी फिल्मे देखने को मिलेंगी।

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक बनाने का बुखार सर चढ़ कर बोल रहा है।  आने वाले दिनों में हमें कई बड़ी हस्तियों के जीवन पर बनी फिल्मे देखने को मिलेंगी। अनुष्का की आने वाली फिल्म ‘झूलन’ से लेकर तापसी पन्नू की ‘शाब्बाश मिठू’। कई फिल्मे है जो किसी न किसी की बायोपिक है। न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि टॉलीवूड यानि साउथ इंडस्ट्री भी अब बायोपिक बनाने पर ज़ोर दे रही है। आर माधवन की Rocketry: The Nambi Effect हो या तेलुगु एक्टर अदीवि शेष की फिल्म ‘मेजर’।  ये सभी फिल्मे एक बायोपिक है। 
Advertisement
अदीवि शेष एक तेलुगु एक्टर है और वह फिल्म ‘मेजर’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले है।  फिल्म ‘मेजर’ उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी। यह फिल्म एक बायोपिक होगी।  इस फिल्म में वह मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का किरदार निभाते नज़र आएंगे।  अदीवि शेष यूँ तो इससे पहले भी बाहुबली फिल्म में नज़र आ चुके है। लेकिन ये पहली हिंदी फिल्म होगी जिसमे अदीवि लीड रोल में नज़र आएंगे। 
अदीवि शेष की ये फिल्म ‘मेजर’ मच अवेटेड फिल्म है जिसका इंतज़ार काफी टाइम से किया जा रहा ह।  जैसे जैसे फिल्म की रिलीज़ डेट नज़दीक आ रही है लोगो में फिल्म को लेकर excitement  भी बढ़ रहा है। ये फिल्म 26 /11 में मुंबई पर हुए आतंकी हमलो में संदीप उन्नीकृष्णनन के साहसी जज़्बे को दर्शाएगी। फिल्म में मेजर संदीप के जीवन के पहलुओं को भी दिखाया जाएगा। 

ये फिल्म मई 27 को रिलीज़ होगी।  इससे पहले फिल्म के एक्टर अदीवि शेष और डायरेक्टर शशि किरण टिक्का दिल्ली में डिफेन्स मिनिस्टर राजनाथ सिंह से मिले और फिल्म की टीमने फिल्म के ट्रेलर को डिफेन्स मिनिस्ट्री में दिखाया। डिफेन्स मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने फिल्म का स्लोगन रिवील भी किया।  फिल्म का ये स्लोगन वाइट कैनवास पर बने तिरंगे के रंगो से सजे अक्षरों में लिखा था ‘जान दूंगा देश नहीं’। 

ये शब्द न सिर्फ फिल्म के स्लोगन है बल्कि मेजर संदीप की ज़िन्दगी के फलसफे भी थे। स्लोगन के ज़रिये मेजर संदीप  के देश के प्रति प्यार और देश के लिए कुछ भी कर गुजरने के जज़्बे को दर्शाता है जो वह दुनिया को दिखाना चाहते थे। उनके लिए देश हमेशा हर चीज़ से पहले आता था। फिल्म क्रिटिक के साथ साथ दर्शको को भी उस जाबाज़ योद्धा की कहानी को परदे पर देखने का इंतज़ार है। 
Advertisement
Next Article