टॉप न्यूज़भारतविश्व
राज्य | दिल्ली NCRहरियाणाउत्तर प्रदेशबिहारछत्तीसगढ़राजस्थानझारखंडपंजाबजम्मू कश्मीरउत्तराखंडमध्य प्रदेश
बिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हरिके पतन स्थित सेंचुरी में लगी भयानक आग, पक्षी और जंगली जानवर हुए बेहाल

लुधियाना-हरिके पतन : आज देर शाम पंजाब के सतलुज दरिया के साथ लगते मंड इलाके में स्थित हरिके रख में अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक भयंकर रूप से लगी यह आग लगातार बढ़ती ही जा रही है

05:40 PM May 09, 2017 IST | Desk Team

लुधियाना-हरिके पतन : आज देर शाम पंजाब के सतलुज दरिया के साथ लगते मंड इलाके में स्थित हरिके रख में अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक भयंकर रूप से लगी यह आग लगातार बढ़ती ही जा रही है

लुधियाना-हरिके पतन : आज देर शाम पंजाब के सतलुज दरिया के साथ लगते मंड इलाके में स्थित हरिके रख में अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक भयंकर रूप से लगी यह आग लगातार बढ़ती ही जा रही है और जंगल में लगी आग के कारण जंगली जानवरों के रैन – बसेरे और सरकंडे इस आग की लपेट में आ चुके है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भभकती आग और धुएं से परेशान होकर जंगली जानवर इस भयानक आग से बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखाई दे रहे है। यह भी पता चला है कि पक्षी रख जीव में आग लगने के कारण प्रवासी पक्षी और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

मौके पर जाकर देखा गया तो बर्ड सेंचुरी के टाउन सट्रीम के नजदीक जंगल में भयानक आग की लपटे दूर से ही दिखाई दे रही थी और जंगल में लगी इस आग की तपिश जिस्म पर महसूस की जा रही थी। यह भी मालूम हुआ है कि जंगली क्षेत्र के अधिकांश सरकंडे आग की भेंट चढ़ चुके थे। आग के कारण जंगली जानवर अपने रिहायशी स्थलों से निकल कर डैन के ऊपर डरे-सहमे घूम रहे थे। सांभर और नील गाय इधर-उधर भागती दिखाई दी। जिक्रयोग है कि जंगल क्षेत्र में इन जानवरों के लिए छिपने हेतु आश्रय स्थल बने होते है, इस कारण कई जीव-जंतु के आग की चपेट में आने की आशंका से इंकार नही किया जा रहा। आग का पता लगते ही जंगली जीव और वन विभाग हरिके अधिकारियों और कर्मचारियों के होश उड़े हुए है। परंतु यह आग तेजी से निरंतर बढ़ती ही जा रही है। खबर लिखे जाने तक इस आग का कहर जारी था। वन विभाग इसको बुझाने की तमाम कोशिशें करता नजर आया।

इस संबंध में जब ब्लाक आफिसर बलजीत सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि आग को बुझाने की कोशिशें निरंतर जारी है परंतु आग तेजी से और पानी का प्रबंध ना होने के कारण काफी मुश्किले आ रही है। इस संबंध में फायर ब्रिगेड मंगवाने के लिए थाना हरिके से संपर्क किया गया है। सूत्रों के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी कहना है कि नैशनल हाईवे अमृतसर मुख्य रोड़ के नजदीक किसी राहगिरी या शरारती तत्व द्वारा यह घिनौनी साजिश अधीन आग लगाई गई हो सकती है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article