'आतंकियों ने कहा था मोदी को बता देना, अब मोदी ने बता दिया', Operation Sindoor पर बोले BJP नेता
पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना का प्रहार
भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 90 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सैन्य कार्रवाई पर नजर रखी और आतंकियों के कहे अनुसार उन्हें सबक सिखाया। भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने इसे मोदी की दृढ़ता का उदाहरण बताया।
जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक से लिया है। भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी लगातार इस पूरी सैन्य कार्रवाई पर नजर रखे हुए हैं। बता दें कि सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक में लगभग 90 से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। इस हमले से पूरे भारत में जश्न का माहौल है। पूरी दुनिया भारत का साथ दे रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर उन लड़कियों के सिंदूर का बदला ले लिया, जिनके सुहाग आतंकवादियों ने मिटाए थे। वहीं भाजपा के वरिष्ट नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान दिया है।
‘पीएम मोदी ने बता दिया ‘
कविंदर गुप्ता ने कहा कि जब 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने कहा था कि मोदी को बता देना तो 7 मई को वह तारीख है, जब पीएम मोदी ने बता दिया है। भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात को पीओके और पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर एयर सट्राइक की। इस दौरान पीओके के 9 अलग-अलग ठिकानों को निशाना बनाया है।
The world must show zero tolerance for terrorism. #OperationSindoor pic.twitter.com/dmcCLfbMjN
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 7, 2025
आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा था
भारत ने यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की है, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे। तब एक आतंकी ने एक पर्यटक से कहा था कि वह मोदी को इस बारे में बताए। आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर बेरहमी से उन्हें गोली मारी थी। इस हमले का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखना यह दर्शाता है कि भारत ने अपनी बेटियों के सुहाग छीने जाने का बदला ले लिया है।
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान, PoK में #OperationSindoor के तहत लिए गए 9 लक्ष्यों की सूची का सारांश-
1. मरकज़ सुभान अल्लाह बहावलपुर
2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके
3. सरजाल/तेहरा कलां
4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट,
5. मरकज़ अहले हदीस बरनाला, भिम्बर,
6. मरकज़ अब्बास, कोटली,
7.… pic.twitter.com/IUxSYpn2jw— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
लश्कर-ए-तैयबा के अड्डे तबाह
पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों का बदला लेने और भारत में आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में शामिल जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकियों को खत्म करने के लिए हमले किए गए। यह हमले पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद, मुदीरके, कोटली और बहावलपुर में आतंकियों के ठिकानों पर किए गए हैं।
भारत ने खून बहाकर लिया सिंदूर का बदला, पाकिस्तान में 100km अंदर घुसकर मारे 90 आतंकी