भारत में फिर बढ़ा Covid-19 का खतरा, दिल्ली में 23 नए मामले सामने आए
भारत में कोरोना की वापसी, दिल्ली में 23 नए मामले दर्ज
भारत में कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। दिल्ली में 23 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार ने लोगों से घबराने की बजाय सावधानी बरतने की सलाह दी है। देश के कई राज्यों में भी मामले बढ़ रहे हैं, हालांकि स्थिति नियंत्रण में है।
2019 में विश्व में कोरोना ने कहर मचा दिया था जिसमें लाखों लोगों की मौत हुई थी और कई लोग इसकी चपेट में आए थे। अब एक बार फिर भारत में कोरोना पैर पसारने लगा है। कोरोना के बढ़ते मामले एक बार फिर डराने लगे है। राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में भी कोराना के मामले बढ़ते जा रहे है। बता दें कि दिल्ली में अभी तक 23 नए मामले सामने आए है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने लोगों से अपील की है कि वह घबराए नहीं साथ ही सावधानी बरते की भी सलाह दी है।
कई राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले
भारत में कई राज्यों में कोरोना के मामले सामने आए है लेकिन स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए है। अभी पुष्टि की जा रही है कि यह मरीज दिल्ली के है या अन्य राज्य से दिल्ली आए है।
कोरोना वायरस को लेकर गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाएगी जन अधिकार पार्टी
हरियाणा में कोरोना के मामले
हरियाणा में चार सक्रिय कोविड-19 के मामले सामने आए है। यह दो गुरुग्राम और दो फरीदाबाद में सक्रिय है। हरियाणा की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। यह वैरिएंट हल्का है नागरिकों को नियम-पालन करने की सलाह दी गई है।