For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

खौफ-कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है पलक तिवारी-मौनी रॉय की ‘The Bhootni’ का ट्रेलर

खौफ और कॉमेडी का अनोखा संगम है ‘The Bhootnii’ का ट्रेलर

07:03 AM Mar 31, 2025 IST | Anjali Dahiya

खौफ और कॉमेडी का अनोखा संगम है ‘The Bhootnii’ का ट्रेलर

खौफ कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है पलक तिवारी मौनी रॉय की ‘the bhootni’ का ट्रेलर

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, पलक तिवारी, मौनी रॉय और सनी सिंह स्टारर फिल्म ‘द भूतनी’ का ट्रेलर शनिवार को रिलीज हो गया, जो एक मजेदार और डरावने रोमांच से भरपूर है। फिल्म ‘द भूतनी’ के ट्रेलर में मजेदार पंचलाइन, खौफनाक रोमांच और संजय दत्त का आइकॉनिक स्वैग दिखाई देता है।’द भूतनी’ दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाने का वादा करती है, जहां डर और हंसी का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा।

द भूतनी का भूतिया ट्रेलर

द भूतनी फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी, आसिफ खान, निक जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म के मेकर्स ने इसका ट्रेलर करते हुए निचे कैप्शन में लिखा, ‘मचाएगा तांडव, होगा बवाल! मोहब्बत के इस खौफनाक खेल में, बाबा लगाएंगे सबकी वाट!’ रिलीज हुए इस ट्रेलर में संजय दत्त एक बाबा का रोल कर रहे हैं, जो एक्शन और कॉमेडी का जबरस्त तड़का लगाते नजर आ रहे हैं. तो वहीं, मौनी रॉय ‘मोहब्बत’ नाम की भूतनी के किरदार में पलक तिवारी के शरीर में प्रवेश कर बाकी लोगों को खूब डरा रही हैं. ऐसे में सनी सिंह और उनके दोस्त ट्रेलर में खौफ का माहौल कम करने के लिए एक से बढ़कर एक पंच देते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. कुल मिलाकर यह ट्रेलर आपको फिल्म देखने पर मजबूर जरूर कर देगा.

अक्षय कुमार से टकराएंगे संजय दत्त

द भूतनी फिल्म का लेखन और निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है. वहीं, यह फिल्म दीपक मुकुट और संजय दत्त ने सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स के बैनर तले तैयार की जा रही है, जो दर्शकों को एंटरटेन करने 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 से होगा.

सनी सिंह ने फिल्म के लिए जाहिर की एक्साइटमेंट

सनी सिंह ने फिल्म के लिए एक्साइटमेंट साझा करते हुए कहा, ‘मैं हमेशा से हॉरर कॉमेडी करना चाहता था. जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी और सिद्धांत सचदेव से मिला, तो मुझे पूरा कॉन्सेप्ट पसंद आया. संजू सर के साथ, मुझे पता था कि यह एक कभी न भूलने वाला अनुभव होगा. सिद्धांत सचदेव की निर्देशित और दीपक मुकुट और संजय दत्त की बनाई गई यह हॉरर-कॉमेडी एक भरपूर मनोरंजन करने का वादा करती है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘लोगों को फिल्म का पोस्टर बहुत पसंद आया है और मुझे भी. हर हॉरर कॉमेडी अनोखी होती है, लेकिन यह कॉन्सेप्ट पहले देखी गई किसी भी चीज से अलग है. इसे खूबसूरती से शूट किया गया है, और मेरे दोस्त पहले से ही उत्साहित हैं. दर्शकों ने पहले भी मेरी फिल्मों में मुझे पसंद किया है, और मुझे लगता है कि इस बार भी वे मुझे उतना ही प्यार देंगे. यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होगी.’

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×