ट्रोलर ने निम्रत कौर की फोटो शेयर कर पूछा क्लीवेज दिखाने का क्या है मकसद?, तो लोगो ने ही लगा दी क्लास
द कपिल शर्मा शो में निम्रत कौर ब्लैक कलर का काफी स्टाइलिश आउटफिट पहने नजर आईं। वहीं निम्रत को देखकर एक यूज़र ने उनके क्लीवेज पर आपत्ति जताते हुए उनको ट्रोल करने की कोशिश की जिस के बाद लोगों ने उसकी बोलती ही बंद कर दी।


Ladies,I really want to know What purpose does such outfits exactly serve,If it is to attract men,then why? If not to attract men,then why?It’s a very genuine question and no bait,please tell me what is the actual purpose to show cleavage?Please🙏🏽 pic.twitter.com/wicGJWfqdS
— Dewang (@RetardedHurt) April 14, 2022
इस सोशल मीडिया यूजर ने निम्रत की तस्वीर शेयर कर पूछा- “लेडीज, मैं सच में जानना चाहता हूं कि ऐसे आउटफिट्स पहनने का उद्देश्य क्या है। अगर मकसद पुरुषों को आकर्षित करना है तो क्यों? अगर आकर्षित करना नहीं है तो क्यों? कृपया मुझे इसकी वजह बताएं। मुझे बताये क्लीवेज दिखाने का असली मकसद क्या है? प्लीज ” लेकिन ये ट्वीट करना एक शख्स को भारी पड़ गया और वो बुरी तरह से ट्रोल हो गए।
Firstly, not all women who dress like this are attracted to men.
Secondly, even if they were attracted to men, to assume that they’re doing it to attract men (or for the sake of men, at all) is laughable. Most men don’t require this much effort. https://t.co/gArAECGoiS
— 🥰Hatin’ Ass Bitch🥰 (@htrflvrd) April 16, 2022
ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ऐसा पाठ पढ़ाया कि वो हमेशा याद रखेंगे। कमेंट कर यूजर्स ने लिखा कि पता नहीं क्यों मर्दों को लगता है कि उन्हें हक है महिलाओं के आउटफिट पहनने की वजह जानने का। कौन क्या पहनता है और क्यों, इसकी वजह बताने की क्या जरूरत।
idk why men feel like they have rights to know the reason behind a woman’s choice of outfit… since when do women owe u or anybody any explanations?? the audacity to make everything about u tbh 🥴 https://t.co/X2XfXjZmeG
— °✧︡ ˗ ˏ ˋ ♡ ˎˊ ☻ (@snugdeal3r) April 17, 2022
Becoz She LIKES the dress. She wants to wear it
SIMPLE . https://t.co/eKGDvgwsvi— Namrata Bhat (@Namrata_S_Bhat) April 19, 2022
What is the purpose of your tweet?
What is the purpose to show your crass mentality?
What purpose u r serving by being on twitter? https://t.co/AwcAD4jG8m— Ayushi Choudhary (@_chayushi) April 19, 2022
Bold of you to assume we do it for the men. Bold https://t.co/mKH2LN02hX
— 📝 LLW. Angking (@LissaLaila) April 17, 2022
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि तुम्हारी समस्या क्या है? कभी मर्दों के आउटफिट्स पर कमेंट क्यों नहीं करते और क्यों नहीं पूछते कि वो अपनी शर्ट क्यों उतार देते हैं। इसी तरह से ढेरो कमैंट्स किये गए और इस आदमी तो करारा जवाब दिया गया।