ट्रोलर ने निम्रत कौर की फोटो शेयर कर पूछा क्लीवेज दिखाने का क्या है मकसद?, तो लोगो ने ही लगा दी क्लास
द कपिल शर्मा शो में निम्रत कौर ब्लैक कलर का काफी स्टाइलिश आउटफिट पहने नजर आईं। वहीं निम्रत को देखकर एक यूज़र ने उनके क्लीवेज पर आपत्ति जताते हुए उनको ट्रोल करने की कोशिश की जिस के बाद लोगों ने उसकी बोलती ही बंद कर दी।
इस सोशल मीडिया यूजर ने निम्रत की तस्वीर शेयर कर पूछा- “लेडीज, मैं सच में जानना चाहता हूं कि ऐसे आउटफिट्स पहनने का उद्देश्य क्या है। अगर मकसद पुरुषों को आकर्षित करना है तो क्यों? अगर आकर्षित करना नहीं है तो क्यों? कृपया मुझे इसकी वजह बताएं। मुझे बताये क्लीवेज दिखाने का असली मकसद क्या है? प्लीज ” लेकिन ये ट्वीट करना एक शख्स को भारी पड़ गया और वो बुरी तरह से ट्रोल हो गए।
ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ऐसा पाठ पढ़ाया कि वो हमेशा याद रखेंगे। कमेंट कर यूजर्स ने लिखा कि पता नहीं क्यों मर्दों को लगता है कि उन्हें हक है महिलाओं के आउटफिट पहनने की वजह जानने का। कौन क्या पहनता है और क्यों, इसकी वजह बताने की क्या जरूरत।
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि तुम्हारी समस्या क्या है? कभी मर्दों के आउटफिट्स पर कमेंट क्यों नहीं करते और क्यों नहीं पूछते कि वो अपनी शर्ट क्यों उतार देते हैं। इसी तरह से ढेरो कमैंट्स किये गए और इस आदमी तो करारा जवाब दिया गया।