टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सच नहीं है अमृतसर रेल हादसे के रेल चालक की मौत की खबर

अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास विजय दशमी के दिन घटित दर्दनाक हादसे के पश्चात आज सोमवार की दोपहर सोशल मीडिया पर अफवाह तेजी से फैल गई कि संबंधित रेल गाड़ी

06:46 PM Oct 23, 2018 IST | Desk Team

अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास विजय दशमी के दिन घटित दर्दनाक हादसे के पश्चात आज सोमवार की दोपहर सोशल मीडिया पर अफवाह तेजी से फैल गई कि संबंधित रेल गाड़ी

लुधियाना-अमृतसर : अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास विजय दशमी के दिन घटित दर्दनाक हादसे के पश्चात आज सोमवार की दोपहर सोशल मीडिया पर अफवाह तेजी से फैल गई कि संबंधित रेल गाड़ी के चालक ने खुदकुशी कर ली। इसके लिए बाकायदा फांसी लिए एक शख्स की फोटो और वीडियो भी जारी की गई, तो रेल चालक की खुदकुशी की खबर सुनते ही पड़ताल की गई तो यह तथ्य आधारहीन साबित हुए।

Advertisement

लोगों का कहना है कि ऐसा बेवजह माहौल खराब करने के लिए किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उस ट्रेन के चालक द्वारा आत्महत्या करने की बात वायरल हो गई, जिससे हादसा हुआ था। जांच के बाद पता चला कि ट्रेन चालक अरविंद कुमार सही सलामत है। दरअसल एक व्यक्ति का अमृतसर व तरनतरन के बीच एक पुल पर एक व्यक्ति का फंदे से झूलता शव मिला था। इसके बाद किसी ने बिना कोई जांच किए हादसा का कारण बनी डीएमयू ट्रेन के चालक द्वारा आत्महत्या करने की बात सोशल मीडिया पर डाल दी।

अमृतसर रेल हादसा: रावण दहन के आयोजक ने VIDEO जारी कर खुद को बताया निर्दोष

वास्तव में बोहडू गांव के पास पुल पर फंदे से लटका शव तरनतारन के भीखीविंड के रहने वाले परमजीत का था। बताया जाता है कि परमजीत मानसिक रोगी था और अनुमान लगाया जा रहा है इसी कारण उसने वहां आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्मरण रहे कि अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास शुक्रवार शाम दशहरा कार्यक्रम के दौरान डीएमयू ट्रेन ने ट्रैक पर खड़े लोगों को रौंद दिया था। इसमें 62 लोगों की मौत हो गई और करीब इतने ही लोग गंभीर रूप से घायल होकर विभिन्न अस्पतालों में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article