Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कछुए ने जंगल के राजा शेर को नदी में पानी पीने से रोका, वीडियो देख हो जाएँगे हैरान

10:40 AM Jun 14, 2024 IST | Priya Mishra

सोशल मीडिया पर एक शेर और एक कछुए का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर साझा की गई इस क्‍ल‍िप में एक कछुआ शेर को ललकारते हुए नजर आता है। साथ उसे नदी से भी दूर जाने के लिए मजबूर कर देता है। अफ्रीका के मालामाला गेम रिजर्व में इसे रिकॉर्ड किया गया है

Advertisement

इस वायरल वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि एक शेर तालाब के किनारे खड़े होकर पानी पीता है। कुछ ही पलों में एक कछुआ जंगल के राजा के पास पहुंच जाता है। वहीं कछुआ अपने छोटे से सिर से शेर को धकेलना शुरू कर देता है ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे वह शेर को पानी पीने से रोकना चाह रहा है। कुछ समय तक ऐसा ही चलता रहता है शेर बार-बार पानी पीने की कोशिश करता है और कछुआ उसे रोकता रहता है आख‍िरकार जंगल के राजा को हार माननी पड़ती है और वहां से जाना ही पड़ता है

यहाँ देखें शेर और कछुए का वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है 6 दिन पहले इसे शेयर किया गया था लेकिन अब तक क्लिप को 3.5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है तकरीबन 20 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है और यह संख्या बढ़ती जा रही है तमाम लोगों ने इस पर जबरदस्‍त कमेंट किए हैं, कुछ लोगों ने लिखा, शेर का सवा सेर मिल गया, जंगल को राजा को अपनी थाह लग गई कि दूसरों के इलाके में अतिक्रमण करना ठीक नहीं

शिकारी खुद यहां शिकार हो गया

इंस्‍टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा, शिकारी खुद यहां शिकार हो गया, यह जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण सबक है। आपको दूसरे के इलाके में नहीं जाना चाह‍िए। दूसरे ने लिखा, यह साबित करता है कि सबसे शक्तिशाली शिकारी भी हिंसा पर शांति को चुनता है। यहां उसकी प्राथमिकता पानी पीना था और उसने कछुए की मर्यादा का सम्‍मान किया। एक अन्‍य ने कमेंट किया,मैंने उन कई शातिर कछुओं को क्रूगर में हमारे ट्रक के टायरों को काटने की कोशिश करते देखा है, यह बहुत खतरनाक होते हैं। शायद शेर को यह बात पता है

Advertisement
Next Article