नेपाली विदेश सचिव की दिल्ली यात्रा के दोनों देशों ने संबंधों को और मजबूती देने पर की चर्चा
नेपाल और भारत के शीर्ष राजनयिकों ने व्यापार, संपर्क, बुनियादी ढांचा, बिजली क्षेत्र, सिंचाई एवं बाढ़ और संस्कृति जैसे मुद्दों पर द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की है।
11:10 PM Sep 15, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
नेपाल और भारत के शीर्ष राजनयिकों ने व्यापार, संपर्क, बुनियादी ढांचा, बिजली क्षेत्र, सिंचाई एवं बाढ़ और संस्कृति जैसे मुद्दों पर द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की है।
Advertisement
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मंगलवार को नयी दिल्ली में भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा के साथ हुई नेपाली विदेश सचिव भरत राज पौडयाल की बैठक के दौरान इन विषयों पर चर्चा की गई।
Advertisement
नयी दिल्ली में नेपाली दूतावास ने एक बयान में कहा कि बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की 1-3 अप्रैल तक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 16 मई को नेपाल में लुम्बिनी की उच्च स्तरीय यात्राओं के दौरान हुई चर्चाओं की प्रगति की समीक्षा की।
Advertisement
बयान में कहा गया, ‘‘दोनों देशों के विदेश सचिवों ने इन यात्राओं के कारण मजबूत हुए संबंधों को और बढ़ाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।’’

Join Channel