देश में विपक्षी नेताओं का एकजुटता हास्यास्पद बन कर रह गई है : चिराग पासवान
राजगीर ,(राकेश कुमार): लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान ने राजगीर के कन्वेंशन हॉल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश में विपक्षी नेताओं का एकजुटता हास्यास्पद बन कर रह गई है ।
05:21 PM Sep 22, 2022 IST | Ujjwal Jain
राजगीर ,(राकेश कुमार): लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान ने राजगीर के कन्वेंशन हॉल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश में विपक्षी नेताओं का एकजुटता हास्यास्पद बन कर रह गई है ।जब- जब देश में विपक्षी एकता के लिए हाथ बढ़ाता है तो एक दूसरे को हाथ पकड़ कर एक मंच पर आ जाते हैं तो विपक्षी एकता में रस्साकशी बढ़ जाती है और एक दर्जन से अधिक लोग प्रधानमंत्री पद के दावेदार बन जाते हैं जिससे विपक्षी एकता का कुनबा बिखर जाती है ।
Advertisement
जब नीतीश कुमार जी समस्त विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं। वह अच्छी बात है लेकिन जब नीतीश कुमार जी प्रधानमंत्री पद का दावेदारी ठोकते हैं तो पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी प्रधानमंत्री पद के दावेदार हो जाती हैं तो कभी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल प्रधानमंत्री पद कोई कसर नहीं छोड़ते तो फिर प्रधानमंत्री पद की दावेदारी की दौड़ बढ़ते बढ़ते महाराष्ट्र तक पहुंच जाती है अगर विपक्षी एकजुटता एक मंच पर आ जाए तो उनके सामने कोई टिक नहीं पाएंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि अपनी पार्टी को मजबूत बनाकर संगठन को खड़ा करें ताकि चुनाव के लिए हमें तैयार रहने की जरूरत है ।
पार्टी ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के तर्ज पर कार्य कर रही है ।हमें हर समय चुनाव के लिए तैयार रहना होगा और बूथ लेवल तक संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत है। हमारी पार्टी आने वाले समय में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई किसी के साथ व्यक्तिगत नहीं है। नीतीश कुमार जी हमारे पिता के साथ अच्छा संबंध रहा है उनसे व्यक्तिगत नहीं राजनीतिक लड़ाई है ।लालू जी के साथ हमारे परिवारिक संबंध रहा है। तेजस्वी जी भी हमारे परिवार के सदस्य के रूप में हैं ।लालू जी बिहार में क्राइम को कंट्रोल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर बातें कर रहे हैं। समय आने पर पार्टी किसके साथ चुनाव लड़ेगी हम निर्णय लेंगे ।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा कि देश में राजनीतिक कुनबा बढ़ती जा रही हैं उसमें हमारी मजबूत स्थिति है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ,हुलास पांडे, रेणु कुशवाहा, अरविंद कुमार सिंह, इंजीनियर रमेश कुमार, डॉ. सत्यानंद शर्मा, मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट, अनिल कुमार पासवान, मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा , कुंदन पासवान दिनेश पासवान एवं अन्य लोग उपस्थित थे
Advertisement