पाक में अमेरिकी दूतावास ने PM इमरान खान को ‘‘दुर्जनों का नेता और तानाशाह’’ कहने के लिए खेद जताया
इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास ने एक ट्विटर पोस्ट साझा करने के लिए माफी मांगी है, जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को परोक्ष रूप से ‘‘दुर्जनों का नेता और तानाशाह’’ बताया गया।
07:50 PM Nov 11, 2020 IST | Desk Team
इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास ने एक ट्विटर पोस्ट साझा करने के लिए माफी मांगी है, जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को परोक्ष रूप से ‘‘दुर्जनों का नेता और तानाशाह’’ बताया गया।
Advertisement
अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार की रात को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता अहसान इकबाल के एक पोस्ट को री-ट्वीट किया जिसमें उन्होंने ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ के एक लेख का स्क्रीनशॉट दिखाया, जिसका शीर्षक है ‘ट्रंप की हार दुनिया के दुर्जनों के नेताओं और तानाशाहों के लिए झटका है।’
स्क्रीनशॉट के साथ इकबाल ने लिखा, ‘‘पाकिस्तान में भी हमारे पास एक हैं। जल्द ही उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।’’ इकबाल की पंक्तियां स्पष्ट रूप से इमरान खान की ओर इशारा कर रही थीं। दूतावास का पोस्ट कुछ ही समय के अंदर वायरल हो गया और खान के पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के समर्थकों ने इसका जोरदार विरोध किया।
दूतावास ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा, ‘‘अमेरिकी दूतावास इस्लामाबाद के ट्विटर अकाउंट का पिछली रात बिना अधिकार के इस्तेमाल किया गया। अमेरिकी दूतावास राजनीतिक संदेशों को पोस्ट करने या उन्हें फिर से ट्वीट करने का समर्थन नहीं करता है। अनधिकृत पोस्ट से जो भ्रम फैला, उसके लिए हम माफी मांगते हैं।’’ इसके बाद दूतावास ने पोस्ट को हटा दिया।
Advertisement