फिर शर्मसार हुई इंसानियत, युवती का नहाते हुए बनाया गया वीडियो
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज से मानवता को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कैंसर पीड़ित मां का इलाज कराने आई एक युवती का अस्पताल के बाथरूम में नहाते समय गुपचुप वीडियो बना लिया गया और फिर उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, अमरोहा की रहने वाली एक युवती 11 जून को अपनी कैंसर पीड़ित मां को इलाज के लिए मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय लेकर आई थी। इमरजेंसी में इलाज के बाद मरीज को वार्ड नंबर 11 में भर्ती किया गया था। उसी वार्ड में मुजफ्फरनगर निवासी महताब की पत्नी भी टीबी के इलाज के लिए भर्ती थी। इसी दौरान, जब युवती एक दिन बाथरूम में नहा रही थी, तब महताब ने चोरी-छिपे अपने मोबाइल फोन से उसका वीडियो बना लिया। युवती को इसकी भनक तक नहीं लगी। इलाज पूरा होने के बाद पीड़िता अपनी मां को लेकर घर लौट गई।
हालांकि, 28 जून को युवती के मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आया और कॉल करने वाले ने व्हाट्सएप पर उसका नहाते समय का वीडियो भेज दिया। इसके साथ ही उसे ब्लैकमेल करते हुए आरोपी ने संबंध बनाने का दबाव डाला और धमकी दी कि यदि उसकी बात नहीं मानी गई तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम कर देगा। पीड़िता एक बार फिर 1 जुलाई को अपनी मां के चेकअप के लिए मेडिकल कॉलेज आई, जहां आरोपी ने दोबारा उसे वीडियो भेजकर धमकी दी। इस घटनाक्रम से घबराई युवती ने पहले अपने एक दोस्त को बताया, जो तुरंत अमरोहा से मेरठ पहुंचा। इसके बाद युवती ने परिजनों को भी इस पूरे मामले की जानकारी दी।
परिजनों की सलाह पर युवती ने आरोपी से एक नए नंबर से संपर्क कर दोबारा वीडियो मांगा और बातचीत की रिकॉर्डिंग भी की। इसके बाद 4 जुलाई को पीड़ित परिवार मेडिकल थाने पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महताब के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी महताब के कब्जे से मोबाइल फोन और उसमें मौजूद अश्लील वीडियो भी बरामद कर लिए गए हैं। युवती की शिकायत के आधार पर महताब के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।