For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंटरनेट पर वायरल हो रहा रणवीर अल्लाहबादिया का वीडियो है पुराना, हालिया विवाद से नहीं है लेना-देना

रणवीर अल्लाहबादिया का वायरल वीडियो गलत दावे के साथ शेयर

11:44 AM Feb 13, 2025 IST | Prachi Kumawat

रणवीर अल्लाहबादिया का वायरल वीडियो गलत दावे के साथ शेयर

इंटरनेट पर वायरल हो रहा रणवीर अल्लाहबादिया का वीडियो है पुराना  हालिया विवाद से नहीं है लेना देना

रणवीर अल्लाहबादिया फिलहाल एक विवाद में बुरी तरह फंस चुके हैं। हालिया में वे कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर गए थे और वहां उन्होंने एक प्रतियोगी से उनके माता-पिता की इंटिमेसी पर आपत्तिजनक सवाल पूछा। इसके बाद उनका वो वीडियो पुरे इंटरनेट पर वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होते ही उनपर आलोचनाओं का पहाड़ टूट पड़ा। जनता उनके इस कमेंट को ले कर काफी भड़की हुई है और यहां तक की इस मामले में मुंबई और असम पुलिस ने उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की है। महाराष्ट्र साइबर पुलिस द्वारा शो के होस्ट समय रैना, बलराज घई और 30 अन्य लोगों के खिलाफ भी IT एक्ट की धारा 67 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

रोते हुए रणवीर अल्लाहबादिया का वीडियो वायरल

घटना के बाद रणवीर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी हो रहा है। X पर एक यूजर @SonOfBharat7 ने इस वायरल वीडियो को शेयर भी किया है। वायरल वीडियो में रणवीर ये बोलते हुए दिख रहे हैं कि, मुझे इसलिए बुरा लग रहा है क्योंकि सब काम बंद हो गया, आई जस्ट फील डम्ब गिल्टी। पूरी टीम को इससे एक्सपोज कर दिया और मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया।’ बाद में पता चलता है कि वह वीडियो पुराना है और गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

वायरल वीडियो है पुराना

पता करने के बाद पाया गया कि रणवीर अल्लाहबादिया का यह वायरल वीडियो अप्रैल 2021 कोविड-19 महामारी का है। वीडियो उनके हालिया विवाद से जुड़ा हुआ नहीं है। रणवीर का ये वीडियो तब का है जब उनकी कोविद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और उसके कारण उनका सारा काम रुक गया था। नीचे शेयर किया गया वीडियो रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने यूट्यूब अकाउंट @RanveerAllahbadia पर डाला है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
×