इंटरनेट पर वायरल हो रहा रणवीर अल्लाहबादिया का वीडियो है पुराना, हालिया विवाद से नहीं है लेना-देना
रणवीर अल्लाहबादिया का वायरल वीडियो गलत दावे के साथ शेयर
रणवीर अल्लाहबादिया फिलहाल एक विवाद में बुरी तरह फंस चुके हैं। हालिया में वे कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर गए थे और वहां उन्होंने एक प्रतियोगी से उनके माता-पिता की इंटिमेसी पर आपत्तिजनक सवाल पूछा। इसके बाद उनका वो वीडियो पुरे इंटरनेट पर वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होते ही उनपर आलोचनाओं का पहाड़ टूट पड़ा। जनता उनके इस कमेंट को ले कर काफी भड़की हुई है और यहां तक की इस मामले में मुंबई और असम पुलिस ने उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की है। महाराष्ट्र साइबर पुलिस द्वारा शो के होस्ट समय रैना, बलराज घई और 30 अन्य लोगों के खिलाफ भी IT एक्ट की धारा 67 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
रोते हुए रणवीर अल्लाहबादिया का वीडियो वायरल
घटना के बाद रणवीर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी हो रहा है। X पर एक यूजर @SonOfBharat7 ने इस वायरल वीडियो को शेयर भी किया है। वायरल वीडियो में रणवीर ये बोलते हुए दिख रहे हैं कि, मुझे इसलिए बुरा लग रहा है क्योंकि सब काम बंद हो गया, आई जस्ट फील डम्ब गिल्टी। पूरी टीम को इससे एक्सपोज कर दिया और मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया।’ बाद में पता चलता है कि वह वीडियो पुराना है और गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
मुझे इसलिए बुरा लग रहा है कि
मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया.. भेंचो….Hello @BeerBicepsGuy
उर्फ़ रणबीर अल्लाहाबादी… काम बंद होने की वजह से बुरा नहीं लगना चाहिएबल्कि तुझे इसलिए बुरा लगना चाहिए कि
तूने उस माँ के बिस्तर पे नज़र दौड़ाई जिसने तुझे पैदा कियाAgree = Repost🖐️ pic.twitter.com/YTJLRwv1vy
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) February 12, 2025
वायरल वीडियो है पुराना
पता करने के बाद पाया गया कि रणवीर अल्लाहबादिया का यह वायरल वीडियो अप्रैल 2021 कोविड-19 महामारी का है। वीडियो उनके हालिया विवाद से जुड़ा हुआ नहीं है। रणवीर का ये वीडियो तब का है जब उनकी कोविद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और उसके कारण उनका सारा काम रुक गया था। नीचे शेयर किया गया वीडियो रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने यूट्यूब अकाउंट @RanveerAllahbadia पर डाला है।