Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ग्रामीणों ने जताया रोष

NULL

02:17 PM Jul 28, 2017 IST | Desk Team

NULL

घरौंडा: खंड के गांव कुटेल के गुस्साए ग्रामीणों ने गांव के खाद गड्डों की एक ओर से दिवार की ऊंचाई करने को लेकर पंचायत के खिलाफ पंचायत कार्यालय घरौंडा पर रोष जताकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने बी.डी.पी.ओ.के नाम पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर खाद गड्डों की दिवार उंची होने से रोकने व मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कुटेल के पूर्व सरपंच कृष्ण कुटेल, पूर्व जिला परिषद सदस्य सतीश चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पवन कुटेल, ग्रामीण मलखान सिंह, राजेश, जोगिन्द्र पोला, देईचंद, निहाल सिंह, दिप्पू, रिंकू, सतपाल, शमसेर आदि ने बताया कि उनके गांव में पंचायत की खाद गड्डों की ऊंचा समाना सड़क पर लगे दो कनाल जगह है, गांव के सरपंच गांव के एक महिला पंच पति को एकतरफा ला पहुंचाते हुए खाद् गडड़ों की एक ओर से नौ फूट ऊंचाई कर रही है, जो कि गलत है, इस जगह पर ग्रामीण अपने पशुओं का गोबर खाद के लिए डालते हैं।

ऐसे में ग्रामीणों का यहां खाद डालने का रास्ता बंद हो जाएगा। इसके अलावा सरपंच ने उसी पंच को ला ा पहुंचाने के लिए गलि में बीच में हैंडप प लगवाया है व उसकी ओर से तीन रै प गली में रास्ते के लिए बनवाकर गली को अवरूद करने का काम किया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच कई बदमाशी दिखाने का काम करता है। जिसे अब ग्रामीण सहन न करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि वे निष्पक्ष जांच की मांग करते है व यदि न्याय न दिया गया तो वे उच्च अधिकारियों का दरवाजा खटखटाएंगे।

– सुरेन्द्र पांचाल

Advertisement
Advertisement
Next Article