Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारतीय टीम के खिलाफ होने वाले 3 मैचों की सीरीज के लिए मेहमान टीम ने किए अपनी टीम तैयार

भारत भले ही अपने असल टीम के साथ दौरा नहीं करने वाली है मगर दूसरी टीम भी भारत की किसी भी देश को हराने में सक्षम है.

04:16 PM Aug 12, 2022 IST | Desk Team

भारत भले ही अपने असल टीम के साथ दौरा नहीं करने वाली है मगर दूसरी टीम भी भारत की किसी भी देश को हराने में सक्षम है.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18 तारीख से 3 मैचों का वनडे सीरीज खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम का नाम घोषित हो चुका है. इस भारतीय टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी ही है. शिखर धवन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जो अनुभव से भरपूर है और अब उसमें केएल राहुल को कप्तान के तौर पर जोड़ दिया गया है. शिखर अब भारतीय टीम के उपकप्तान के तौर पर नजर आएंगे. वहीं इस सीरीज के लिए मेजबान टीम जिम्बाब्वे ने भी अपनी टीम का चयन कर लिया है. जिम्बाब्वे टीम के कप्तान है  रेजिस चकाबवा. वहीं इस टीम ने भी भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए मेहनत कर रही है. क्योंकि देखा जाए तो हालिया में ही जिम्बाब्वे ने लगातार 3 सीरीज जीती है. 
Advertisement
हालांकि देखा जाए तो जिम्बाब्वे के लिहाज से मेजबान टीम के लिए भारत के खिलाफ ये सीरीज काफी अहम होने वाला है. पर भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे को जीतना इतना आसान नहीं होगा. भारत भले ही अपने असल टीम के साथ दौरा नहीं करने वाली है मगर दूसरी टीम भी भारत की किसी भी देश को हराने में सक्षम है. भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज को उसी के घर में घुसकर 3-0 से क्लीन स्वीप किया था और उसमे भी भारत की युवा टीम को ही मौका दिया गया था.   
दोनों देश के बीच 3 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला 18 अगस्त, दूसरा और तीसरा मुकाबला 20 और 22 अगस्त को खेला जाएगा. तीनों ही मुकाबले हरारे के मैदान पर खेले जाएगे. 
तो मैं आपको बता दूं कि जिम्बाब्वे टीम कुछ इस प्रकार से हैं. रयान बर्ल, रेजिस चकाबवा कप्तान होंगे. तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जान मसारा, टोनी मुनयोंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याची, सिकंदर रजा, मिल्टन सिंबा, डोनाल्ड तिरिपानो.
 वहीं भारतीय टीम बदलाव के बाद कुछ इस प्रकार से हैं:- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मो. सिराज, दीपक चाहर.
Advertisement
Next Article