W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Apple यूजर्स का इंतजार खत्म! iOS 18.1 हुआ रिलीज, इन iPhones में मिलेंगे फीचर्स

05:29 AM Oct 30, 2024 IST | Aastha Paswan
apple यूजर्स का इंतजार खत्म  ios 18 1 हुआ रिलीज  इन iphones में मिलेंगे फीचर्स

iOS 18.1: iPhone यूजर्स का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। अब वे भी Android यूजर्स की तरह AI फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। एप्पल ने iPhone, iPad और Mac यूजर्स के लिए लेटेस्ट iOS 18.1, iPadOS 18.1 और macOS Sequoia 15.1 रोल आउट कर दिया है।

iOS 18.1 हुआ रिलीज

Apple iPhone में iOS 18.1 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। इस अपडेट के बाद एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स का फायदा उठाया जा सकता है। अमेरीकी टेक दिग्गज कंपनी ने WDC 2024 इवेंट में iOS 18 के कुछ फीचर्स से पर्दा उठाया था। बता दें कि एप्पल इंटेलिजेंस कंपनी का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड सिस्टम है। ये हर तरह के एआई फीचर्स को सपोर्ट करेगा। हालांकि, iOS 18.1 में सभी एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को रिलीज नहीं किया गया है।

सीरी हुई पहले से बेहतर

iOS 18.1 में सीरी को पहले से बेहतर किया गया है. सीरी पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर तरीके से आपकी मदद कर सकती है. इसके अलावा, आप उसे पहले से ज्यादा अच्छे तरीके से कमांड दे सकते हैं.

Apple Ios 18.1 Update

क्लीनअप टूल

iOS 18.1 में क्लीन अप टूल भी दिया गया है। इसके तरत आप इमेज में से उन चीजों को हटा सकते हैं, जो आप हटाना चाहते हैं। जेनरेटिव एआई की मदद से फोटो में से गैर जरूरी एलिमेंट्स को आप आराम से हटा सकते हैं। ये फीचर्स फिलहाल अमेरिका में रिलीज किए जा रहे हैं। एपल इंटेलिजेंस फीचर्स के लिए इंडियन आईफोन यूजर्स को 2025 की शुरुआत तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

फोटो एप्लिकेशन 

इस फीचर की मदद से आप केवल टेक्स्ट लिखकर फोटो जनरेट कर सकते हैं। अगर आप मेमोरी मिक्स से कुछ क्रिएट कर रहे हैं तो ये फीचर खुद से फोटो और बैकग्राउंड म्यूजिक सेलेक्ट कर लेता है।

कॉल रिकॉर्डिंग की मिलेगी सुविधा

कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर एप्पल यूजर्स का इंतजार खत्म हो गया है। इस अपडेट के साथ अब यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधी मिलेगी। अब आप किसी भी कॉल को आसानी से रिकॉर्ड और सेव कर सकते हैं। इसके अलावा, आपको कॉल का ट्रांसक्रिप्शन भी मिलेगा, जिसे आप समराइज कर पाएंगे।

फोटो और वीडियो को सर्च करना हुआ आसान

गैलरी में अब फोटो और वीडियो को सर्च करना आसान हो गया है। इसके लिए यूजर्स को केवल तस्वीरों और वीडियोज को नाम से सर्च करना होगा, जिसके बाद उनके सामने ये चीजें पेश हो जाएंगी। 

मेल की मिलेगी समरी 

अब आप अपने जरूरत वाले मेल की समरी आराम से पढ़ सकते हैं। इस फीचर की खास बात ये है कि इसकी मदद से आपका इंपोर्टेंट मेल मिस नहीं होगा।

 देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×