W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मलाइका अरोड़ा अंडर आर्म्स को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आयी, मिले भद्दे कमैंट्स

इस तस्वीर के कैप्शन में मलाइका अरोड़ा ने #bts डालकर यह पोस्ट किया है। इस तस्वीर को पोस्ट करने के बाद से मलाइका ट्रोल होनी शुरू हो गयी और ट्रोलर्स उनके अंडर आर्म्स को लेकर कॉमेंट करने लगे।

11:29 AM May 29, 2019 IST | Desk Team

इस तस्वीर के कैप्शन में मलाइका अरोड़ा ने #bts डालकर यह पोस्ट किया है। इस तस्वीर को पोस्ट करने के बाद से मलाइका ट्रोल होनी शुरू हो गयी और ट्रोलर्स उनके अंडर आर्म्स को लेकर कॉमेंट करने लगे।

मलाइका अरोड़ा अंडर आर्म्स को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आयी  मिले भद्दे कमैंट्स
Advertisement
मलाइका अरोड़ा भले ही बॉलीवुड से इन दिनों दूर हो पर आये दिन चर्चा में बनी रहती है। भले ही चर्चा में होने की वजह ट्रॉल्लिंग हो पर मलाइका सोशल मीडिया पर सुर्खियां ले ही लेती है। एक बार फिर मलाइका अपनी एक तस्वीर को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं और साथ में उनकी ट्रॉल्लिंग भी हो रही है।
Advertisement
Advertisement
बीते कुछ समय से मलाइका अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्ख़ियों में है और बीते दिनों वो उनके साथ अर्जुन की आने वाली फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड की स्पेशल स्क्रीनिंग पर भी पहुंची।
हाल ही में मलाइका ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर हैं। दरअसल इस तस्वीर में वह अपना आर्मपिट दिखाती नजर आ रही हैं।
इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में मलाइका मोनोकिनी पहने आ रही है और अपने बालों को बांधते हुए पोज़ दे रही है। बेशक इस तस्वीर में मलाइका बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही है पर ट्रोलर्स को इस तस्वीर में उनके अंडर आर्म्स दिखाई दे रहे है।
इस तस्वीर के कैप्शन में मलाइका ने #bts डालकर यह पोस्ट किया है। इस तस्वीर को पोस्ट करने के बाद से मलाइका ट्रोल होनी शुरू हो गयी और ट्रोलर्स उनके अंडर आर्म्स को लेकर कॉमेंट करने लगे। वहीँ कुछ यूजर्स ने इस पोस्ट को मलाइका का कॉन्फिडेंस भी बताया।
किसी ने लिखा कि उन्हें वीट की जरूरत है तो किसी ने लिखा, वह वैक्स कराना भूल गईं। एक यूज़र ने लिखा है, ‘यह वाकई सशक्तिकरण है। गो गर्ल, मैं हमेशा से समझना चाहता था कि लड़कियां अपने अंडरआर्म हेयर दिखाने को लेकर कॉन्फिडेंट क्यों नहीं होतीं।’
देखिये मलाइका के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन 

1.

2.


3.


4.


5.


6.


7.


8.


9.


10.

आपको बता दें मलाइका अरोड़ा ऐसी पहली अभिनेत्री नहीं है जो आर्म पिट हेयर को लेकर ट्रोल हो रही है। इससे पहले साल 2016 में प्रियंका चोपड़ा मैग्ज़िम कवर पर दिए गए एक पोज़ को लेकर काफी ट्रोल हुई थी।

यश स्टारर KGF 2 में बॉलीवुड की ये अभिनेत्री करेंगी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का रोल प्‍ले

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×