For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'तुम्हें छूने का मन करता है..', महिला से दारोगा ने की अश्लील बातें, ऑडियो वायरल

04:09 PM Jul 03, 2025 IST | Neha Singh
 तुम्हें छूने का मन करता है     महिला से दारोगा ने की अश्लील बातें  ऑडियो वायरल
UP Police Inspector

UP Inspector Audio Call: कई बार हम जिससे मदद की आशा करते हैं, वहीं हमारा फायदा उठाने के बारे में सोचता हैं। उत्तर प्रदेश के दारोगा ने भी ऐसा ही किया। यूपी के बांदा से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, एक महिला दारोगा के पास अपनी फरियाद लेकर गई थी, लेकिन उसे क्या पता था कि वो जिससे मदद की गुहार लगा रही है वही पुलिस उसके साथ बदतमीजी करेगी। हड़कंप तब मचा जब दोरागा का ऑडियो कॉल वायरल हो गया, जिसके बाद उसके खिलाफ एक्शन लिया गया।

दारोगा सस्पेंड

मामला बरछा चौकी का है। यहां तैनात दरोगा पवन पांडेय ने ऐसी हरकत की कि पूरा पुलिस प्रशासन शर्मसार हो गया। दोरागा पर महिला फरियादी से अश्लील बातें करने का आरोप लगा है। दरोगा जब महिला से अश्लील बातें कर रहा था तो उसने सारी बातें ऑडियो में रिकॉर्ड कर लीं। उसने कॉल रिकॉर्डिंग एसपी साहब को भेज दी। एसपी ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दरोगा को सस्पेंड कर दिया।

फरियाद लेकर गई थी महिला

जानकारी के मुताबिक कालिंजर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने एसपी से कहा- साहब! मेरे ससुराल वाले मेरे साथ मारपीट करते हैं। मैं उनकी प्रताड़ना से तंग आ चुकी हूं। इसके बाद मैंने कालिंजर थाने में ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इस केस को दरोगा पवन पांडेय देख रहे थे। कुछ दिन पहले दरोगा मुझे अपनी गाड़ी में ससुराल ले गया, लेकिन रास्ते में अश्लील बातें करने लगा।

महिला से अश्लील बातें कर रहा था दारोगा

पीड़िता के मुताबिक, इंस्पेक्टर ने पहले रास्ते में महिला से गलत तरीके से बात की। उसने उसका मोबाइल नंबर लिया और मुझे कॉल करना शुरू कर दिया। दिन हो या रात, जब भी उसका मन करता, वह मुझे कॉल करता। फिर एक दिन मैंने उनकी बातचीत रिकॉर्ड कर ली। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। इस ऑडियो में इंस्पेक्टर ने कहा- जब तुम कार में सो रही थी, तो तुम्हारा चेहरा बहुत मासूम लग रहा था। मुझे तुम्हें छूने का मन कर रहा था। मुझे तुम्हारे बालों को प्यार से सहलाने का मन कर रहा था। कृपया इसे अन्यथा न लें। मेरी हिम्मत नहीं हुई तुम्हें छूने की। मैं सोच रहा था कि शायद तुम्हें बुरा लग जाए। पता नहीं तुम्हारा आदमी तुम्हें कैसे नहीं समझ पाया, तुम बहुत मासूम हो।' फिलहाल एसपी ने इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की है।

Also Read- Bhopal Gender Change Case: दोस्त के प्यार में जेंडर चेंज कराया, कई बार किया रेप और फिर …, हैरान कर देगा मामला

Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×