For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राज्यपाल के सामने महिला ने कुछ ऐसा बोला, जिसे सुन सभी की छूटी हंसी

11:38 AM Jan 15, 2024 IST | Pratibha
राज्यपाल के सामने महिला ने कुछ ऐसा बोला  जिसे सुन सभी की छूटी हंसी

Woman Speaking Front of Government Video: सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में मंच पर राज्यपाल मौजूद है। इसी दौरान एक महिला को अपनी बात रखने का मौका मिलता है। हालांकि वह घूंघट में पहुंचती और इसके पीछे का कारण बताती है।

घुंघट रखने के पीछे की ये है वजह

यह वीडियो मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है जिसमें एक महिला घुंघट के साथ मंच पर पहुंचती है और वहीं मंच पर राज्यपाल (Woman Speaking Front of Government Video) मौजूद होते हैं। महिला को घूंघट हटाने के लिए कहा जाता है तो उसका जवाब सुन वहां मौजूद लोगों की हंसी छूट जाती है। बता दें अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

'घूंघट ऊपर कर लो’

विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए एमपी के राज्यपाल (Woman Speaking Front of Government Video) मंगूभाई पटेल पन्ना पहुंचे थे। यहां आयोजित कार्यक्रम में एक महिला को मंच से अपनी बात रखने का मौका मिला। महिला का नाम सिया बाई बताया जा रहा है। मंच पर पहुंची महिला के चेहरे पर घूंघट था। महिला ने जब राज्यपाल (Woman Speaking Front of Government Video) के सामने अपनी बात रखनी शुरू की तो एक महिला ने कहा कि, 'घूंघट ऊपर कर लो।'

Woman Speaking Front of Government Video

सिया बाई - मैं घूंघट ऊपर नहीं करुंगी’

महिला ने कहा कि, 'मैं घूंघट ऊपर नहीं कर पाऊंगी , सामने मेरे जेठ जी बैठे हैं।' महिला ने जिस सहजता से माइक पर अपनी बात रखी, उसे सुन वहां मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। मंच से बोलने के लिए कई लोगों को बुलाया गया लेकिन सिया बाई की खूब चर्चा हो रही है।

Courtsey : ये पोस्ट एक्स पर@TaviJournalist नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

राज्यपाल ने सिया बाई की तारीफ

जब राज्यपाल बोलने के लिए मंच पर पहुंचे तो उन्होंने सिया बाई की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सिया बाई ने सरकार की योजनाओं को गिनाया, वह काबिले तारीफ है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Woman Speaking Front of Government Video) ने भी सिया बाई की तारीफ की। सिया बाई ने बताया कि उनके पास घर नहीं था, कच्चे घर में रहना पड़ता था, रिश्तेदारों को भी नहीं बुला पाते थे, लेकिन केंद्र सरकार की योजना के तहत उन्हें घर मिला। सिया बाई ने (Woman Speaking Front of Government Video) नरेंद्र मोदी सरकार के लिए जयकारा लगाया। महिला ने जयकार लगाकर अपनी बात को खत्म किया लेकिन इस दौरान महिला ने अपना घूंघट नहीं हटाया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×