भारत की सैन्य ताकत और पराक्रम के गवाह बनी दुनिया
सैन्य महाशक्ति अमेरिका और रूस समेत दुनिया के तमाम दिग्गज देशों के सामने भारतीय सेना ने बुधवार को यहां डिफेंस एक्सपो 2020 के उदघाटन समारोह में शक्ति और पराक्रम का प्रदर्शन कर आने वाले समय मे खुद के सैन्य और आर्थिक महाशक्ति बनने का इरादा साफ कर दिया।
06:04 PM Feb 05, 2020 IST | Shera Rajput
सैन्य महाशक्ति अमेरिका और रूस समेत दुनिया के तमाम दिग्गज देशों के सामने भारतीय सेना ने बुधवार को यहां डिफेंस एक्सपो 2020 के उदघाटन समारोह में शक्ति और पराक्रम का प्रदर्शन कर आने वाले समय मे खुद के सैन्य और आर्थिक महाशक्ति बनने का इरादा साफ कर दिया।
लखनऊ के बाहरी छोर पर स्थित वृंदावन सेक्टर 15 स्थित एक्सपो स्थल पर थल और वायुसेना के करीब दो घंटे चले मेगा शो में मेक इन इंडिया की ताकत साफ दिखायी दी। हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में निर्मित तेजस,किरन एमके।।, डोर्नियर,लाइट यूटिलिटी हेलीकाप्टर और लाइट कांबट हेलीकाप्टर ने हवाई क्षेत्र में भारत के रक्षा उत्पाद का बेहतरीन मुजाहिरा किया वहीं आवाज से भी तेज रफ्तार वाले सुखोई-30 एमकेआई,जगुआर, मालवाहक विमान सी 17 ग्लोबमास्टर के अलावा एमआई 17 वी 5 और एएलएच ध्रुव, एएलएच (रूद्र) ने भारतीय वायुसेना की अचूक मारक क्षमता को दर्शाया।
जमीन और अंतरिक्ष में दुश्मनो के दांत खट्टे करने में सक्षम डीआरडीओ के उत्पाद विदेशी मेहमानो के आकर्षण का केन्द, बने। आठ हजार फिट की ऊंचाई से कूदे पैराटूपर्स ने स्वदेश में निर्मित बेमिसाल पैराशूट का परिचय दुनिया को कराया। डीआरडीओ के पवेलियन में देश की पहली उपग्रह रोधी मिसाइल ‘मिशन शक्ति’ रक्षा विशेषज्ञों के साथ दर्शकों के आकर्षण का केन्द, रही जबकि ब्रह्मोस मिसाइल,अर्जुन टैंक, एटीएजीएस,अश्वनी राडार,प्रहार मिसाइल समेत अनेक अत्याधुनिक हथियार देश की अचूक मारक क्षमता का प्रदर्शन करते दिखे।
डेयरडेविल ने बुलेट पर अपनी शक्ति और सामंजस्य का परिचय दिया तो थल और वायुसेना ने दुश्मनो के हमले को नाकाम करने का हैरअंगेज प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेनद, मोदी समेत वहां मौजूद 36 देशों के रक्षामंत्री और हजारों की तादाद में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। विस्फोट की तेज आवाज, टैंक की गड़गड़हट और हवा में कलाबाजी करती सूर्यकिरण समेत एयर फोर्स की अन्य टीम ने सबको चौका कर रख दिया।
भारतीय जाबांजो के पराक्रम को देखने के लिये श्री मोदी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा चीफ आफ डिफेंस विपिन रावत एवं तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे।
इससे पहले श्री मोदी ने डिफेंस एक्सपो में लगाई गई अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी का मुआयना किया और दिलचस्पी दिखाते हुये वहां मौजूद हथियारों की जानकारी हासिल ली। उन्होने एक्सपो में लगाए गए वर्चुअल शूटिंग रेंज में फायरिंग की और एक के बाद एक कई निशाने लगाए। एक्सपो में 70 देशों के करीब 165 एक्जीबिटर्स समेत 1000 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं।
Advertisement
Advertisement

Join Channel