For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

The World Games 2025: भारतीय कंपाउंड तीरंदाजों का निराशाजनक प्रदर्शन, rishabh yadav ने दिलाया एकमात्र पदक

12:12 PM Aug 10, 2025 IST | Juhi Singh
the world games 2025  भारतीय कंपाउंड तीरंदाजों का निराशाजनक प्रदर्शन  rishabh yadav ने दिलाया एकमात्र पदक

The World Games 2025: चीन में जारी विश्व खेलों में भारतीय कंपाउंड तीरंदाजों का प्रदर्शन उम्मीदों के विपरीत रहा। 9 अगस्त का दिन भारतीय दल के लिए खासतौर पर निराशाजनक साबित हुआ, क्योंकि शीर्ष वरीयता प्राप्त मिक्स्ड टीम शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई। पूरे दिन में भारत को केवल ऋषभ यादव के कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। व्यक्तिगत कंपाउंड इवेंट में भारत के युवा तीरंदाज ऋषभ यादव ने शानदार खेल दिखाया। सेमीफाइनल में उन्हें अमेरिकी तीरंदाज कर्टिस ली ब्रॉडनेक्स से 145-147 के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, तीसरे स्थान के मुकाबले में उन्होंने वापसी करते हुए 149-147 से जीत दर्ज की और कांस्य पदक अपने नाम किया। यह प्रदर्शन उनके सीनियर साथी अभिषेक वर्मा से बेहतर रहा, जिन्हें सेमीफाइनल में नीदरलैंड के विश्व नंबर-1 माइक श्लोएसर से 145-148 से हार मिली थी।

मिक्स्ड टीम इवेंट में बड़ा झटका

भारतीय तीरंदाजी टीम के लिए सबसे बड़ी निराशा मिक्स्ड कंपाउंड इवेंट में मिली। क्वालीफिकेशन राउंड में शीर्ष स्थान हासिल करने के बावजूद अभिषेक वर्मा और मधुरा धामनगांवकर की जोड़ी पहले ही दौर में दक्षिण कोरिया से हार गई। मून यिउन और ली यून्हो की कोरियाई जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 151-154 से मात दी। यह हार इसलिए और भी निराशाजनक रही क्योंकि 8 टीमों के ड्रॉ में पदक पाने के लिए केवल दो मुकाबले जीतने की जरूरत थी। महिला व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में भी भारतीय चुनौती क्वार्टर फाइनल में ही खत्म हो गई। इससे भारतीय दल की पदक उम्मीदों को बड़ा झटका लगा।

भविष्य के लिए चिंता का संकेत

मिक्स्ड कंपाउंड टीम इवेंट का यह नतीजा भारती.य तीरंदाजी के लिए चिंता का विषय है, खासकर इसलिए क्योंकि यह स्पर्धा पहली बार 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में आयोजित की जाएगी। मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम को आने वाले वर्षों में अपनी रणनीति और तैयारी में सुधार करना होगा। ऋषभ यादव का कांस्य पदक भले ही भारत के लिए सुकून की खबर रहा हो, लेकिन समग्र प्रदर्शन ने साफ कर दिया है कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर सफलता पाने के लिए अभी लंबा सफर तय करना बाकी है।

Also Read: India women’s football team ने रचा इतिहास, Thailand को हराकर FIFA रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×