For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नए वेरिएंट के खतरे से दुनिया फिर दहशत में, कोरोना के वैश्विक मामले 51.38 करोड़ के पार

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 51.38 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक कुल 62.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 11.31 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए।

09:02 AM May 02, 2022 IST | Ujjwal Jain

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 51.38 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक कुल 62.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 11.31 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए।

नए वेरिएंट के खतरे से दुनिया फिर दहशत में  कोरोना के वैश्विक मामले 51 38 करोड़ के पार
दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 51.38 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक कुल 62.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 11.31 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए।
Advertisement
अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार की सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 513,837,679, 6,236,433 और 11,312,957,285 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 81,365,218 और 993,733 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। भारत कोरोना के 43,079,188 मामलों के साथ दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।
Advertisement
जानिये कौन से देश झेल रहे है सबसे ज्यादा कहर 
सीएसएसई के अनुसार, 1 करोड़ से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (30,454,499), फ्रांस (28,872,621), जर्मनी (24,809,785), यूके (22,214,004), रूस (17,924,145), दक्षिण कोरिया (17,295,733), इटली (16,504,791), तुर्की (15,033,573), स्पेन (11,893,480) और वियतनाम (10,653,526) हैं।
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें ब्राजील (663,752), भारत (523,843), रूस (368,463), मैक्सिको (324,334), पेरू (212,810), यूके (175,552), इटली (163,612), इंडोनेशिया (156,273), फ्रांस (146,999), ईरान (141,096), कोलंबिया (139,797), जर्मनी (135,461), अर्जेटीना (128,653), पोलैंड (116,059), स्पेन (104,462) और दक्षिण अफ्रीका (100,363) शामिल हैं।
Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
×