दुनिया का एकमात्र 10-स्टार होटल, रातभर ठहरने की कीमत सुन छूट जाएंगे पसीने
दुनिया का सबसे महंगा होटल, एक रात की कीमत जान उड़ जाएंगे होश
दुनिया में वैसे तो कई सारे होटल हैं जो अपनी लग्जरी के लिए जाने जाते हैं, इनमें 5 स्टार, 7 स्टार होटल मौजूद हैं
लेकिन पूरी दुनिया में एकमात्र ऐसा होटल है जिसे 10-स्टार होटल कहा जाता है
यह लग्जरी होटल और कहीं नहीं बल्कि दुबई में हैं
दुबई वैसे भी अपनी ऊंची इमारतों के लिए काफी मशहूर हैं, दूर दराज से लोग दुबई स्थित बुर्ज खलीफा देखने जाते हैं
बहुत से लोगों को इसके बारे में पता नहीं होगा, लेकिन यहां पर एक ऐसा होटल है जो किसी स्वर्ग से कम नहीं है
इस होटल का नाम बुर्ज अल अरब होटल हैं, यह दुनिया का इकलौटा 10 स्टार होटल है
321 मीटर ऊंचे इस आलिशान होटल में कुल 202 लग्जरी डुप्लेक्स सुइट हैं, यह सुइट कई सारी लग्जरी सुविधाओं से लैस हैं
पीक सीजन के दौरान इस होटल में एक रात रुकने का खर्च 10 लाख रुपए तक का हो सकता है
हेल्थ और टेस्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, ऐसे बनाएं स्ट्रॉबेरी योगर्ट स्मूदी