Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अदालत में पेशी की तारीख भुगतने आएं नौजवान को मारी गोलियां

पंजाब के भारत-पाकिस्तानी सरहदी जिले तरनतारन में आज उस वक्त दहशत का आलम व्याप्त हो गया, जब अदालत में पेशी की तारीख भुगतकर वापिस अपने घर आ रहे एक नौजवान को गांव रसूलपुर नहरों के नजदीक अज्ञात लोगों ने गोलियां मारकर जख्मी कर दिया।

03:56 PM Dec 18, 2019 IST | Shera Rajput

पंजाब के भारत-पाकिस्तानी सरहदी जिले तरनतारन में आज उस वक्त दहशत का आलम व्याप्त हो गया, जब अदालत में पेशी की तारीख भुगतकर वापिस अपने घर आ रहे एक नौजवान को गांव रसूलपुर नहरों के नजदीक अज्ञात लोगों ने गोलियां मारकर जख्मी कर दिया।

लुधियाना-तरनतारन : पंजाब के भारत-पाकिस्तानी सरहदी जिले तरनतारन में आज उस वक्त दहशत का आलम व्याप्त हो गया, जब अदालत में पेशी की तारीख भुगतकर वापिस अपने घर आ रहे एक नौजवान को गांव रसूलपुर नहरों के नजदीक अज्ञात लोगों ने गोलियां मारकर जख्मी कर दिया। 
Advertisement
खून से लथपथ जख्मी हालत में स्थानीय लोगों की सहायता से नौजवान को तरनतारन स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसे अमृतसर में रेफर किया गया है। 
मोके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जख्मी हुआ नौजवान लड़ाई-झगड़ा करने का आदी था। पुलिस ने बनती कार्यवाही शुरू कर दी और गोलियां चलाने वाले अपराधियों केा पकडऩे के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है और इसी संबंध में तफतीश जारी है।  
घायल शख्स के बारे में पता चला है कि उसका नाम भगवान सिंह निवासी काजीकोट जिला तरनतारन है और वह जिला अदालत से अपने 3 साथियों समेत कार से घर वापिस जा रहा था। 
सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Next Article