'इनके 10-10 बच्चे तुम्हारे बच्चों को मारेंगे..', छांगुर पर बुरा भड़के अनिरुद्धाचार्य महाराज, हिंदुओं को दी चेतावनी
Aniruddhacharya Maharaj: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से धर्म परिवर्तन का गंदा खेल अब सबसे सामने आ गया है। धर्म परिवर्तन की काली कमाई से कोठी बनाने वाले छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन के बारे में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले ने सभी चौंका दिया है कि किस तरह से छांगुर बाबा हिंदू लड़कियों को फंसा कर उनका धर्म परिवर्तन करा रहा था। इस मामले पर अब मशहूर कथावचाक अनिरुद्धाचार्य की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने छांगुर बाबा पर भड़कते हुए कहा कि उनके बच्चे हिंदुओं के बच्चों को मारेंगे।
'वो 2048 तक इस्लामिक देश बनाना चाहते हैं'
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा, "छांगुर अभी पकड़ा गया है। वह हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन करा रहा था। उसके संपर्क में आई और इस्लाम धर्म अपनाने वाली एक हिंदू लड़की ने उसे बताया कि उसका लक्ष्य 2048 तक पूरा भारत इस्लामिक बनाना है। मुसलमानों का लक्ष्य 2048-50 तक भारत को इस्लामिक देश बनाना है।"
'वे आपके बच्चे मारेंगे'
कथावाचक ने कहा कि उनके दस बच्चे हैं, गैर-हिंदुओं के दस बच्चे हैं, आपके दो बच्चे हैं। वे उनका सिर काट देंगे। उनका लक्ष्य भारत पर कब्ज़ा करना है, समय आने दो, वे आपके बच्चों को मार देंगे। अनिरुद्धाचार्य का यह बयान ऐसे समय में आया है जब छांगुर को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं कि कैसे वह हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन करा रहा था। उसके निशाने पर वे युवा थे जिनका पैसा देकर ब्रेनवॉश किया जा रहा था।
छांगुर पर कसता शिकंजा
छांगुर के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा भी कसता जा रहा है। छांगुर को विदेशी फंड मिल रहा है। उसके बैठक के बाद आज गुरुवार को ईडी यूपी और मुंबई समेत 14 जगहों पर छापेमारी कर रही है। इनमें बलरामपुर में 12 और मुंबई में 2 जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। यह जांच उनके खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत उनकी विदेशी फंडिंग को लेकर की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः- अब सामने आएगी छांगुर बाबा की काली कमाई, यूपी से लेकर मुंबई तक 14 ठिकानों पर ED की छापेमारी