W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पांच अगस्त के बाद से कश्मीर घाटी में पथराव की 190 घटनाएं हुईं

जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी की 190 घटनाएं हुई और इसमें संलिप्त 250 लोग अभी जेल में हैं ।

02:23 PM Dec 18, 2019 IST | Shera Rajput

जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी की 190 घटनाएं हुई और इसमें संलिप्त 250 लोग अभी जेल में हैं ।

पांच अगस्त के बाद से कश्मीर घाटी में पथराव की 190 घटनाएं हुईं
Advertisement
जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से कश्मीर घाटी में पत्थरबाजी की 190 घटनाएं हुई और इसमें संलिप्त 250 लोग अभी जेल में हैं ।
Advertisement
Advertisement
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस साल अक्टूबर तक सीमा से जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के प्रयास की 171 घटनाएं हुई और इनमें से 114 प्रयास सफल रहे।
Advertisement
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घुसपैठ के ‘‘सफल’’ प्रयास की घटनाओं में अगस्त में 59, अक्टूबर में सात, सितंबर में 20 और अगस्त में 32 घटनाएं हुईं ।
वर्ष 2018 में सफल घुसपैठ की 143 घटनाएं, 2017 में 136 और 2016 में 119 घटनाएं हुईं ।
इस साल अब तक पत्थरबाजी की 544 घटनाएं हुईं और उनमें से 190 घटनाएं पांच अगस्त के बाद हुईं, जब अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किया गया।
अधिकारी ने बताया कि आठ दिसंबर तक जम्मू कश्मीर के 356 लोग जेल में थे और उनमें से 250 पत्थरबाज हैं । वर्ष 2018 में पत्थरबाजी की 802 घटनाएं हुई थी।
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×