For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बंगाल में चीख पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार..PM मोदी ने साधा ममता सरकार पर निशाना

TMC पर भ्रष्टाचार के आरोप, PM मोदी ने साधा निशाना

03:13 AM May 29, 2025 IST | Himanshu Negi

TMC पर भ्रष्टाचार के आरोप, PM मोदी ने साधा निशाना

बंगाल में चीख पुकार  नहीं चाहिए निर्मम सरकार  pm मोदी ने साधा ममता सरकार पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में ममता सरकार को भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था पर जमकर घेरा। उन्होंने मुर्शिदाबाद और मालदा की घटनाओं का जिक्र करते हुए TMC पर निशाना साधा और कहा कि बंगाल में चीख-पुकार मची है। मोदी ने अलीपुरद्वार में गैस परियोजना की आधारशिला रखकर राज्य को बड़ी सौगात दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर है। इस दौरान बंगाल को बड़ी सौगात देते हुए बंगाल के अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित किया और भरे मंच से ममता सरकार और TMC नेताओं पर जमकर निशाना साधा। PM मोदी ने बंगाल में मुर्शिदाबाद और मालदा की घटनाओं पर जोर देते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। इस दौरान PM मोदी ने कहा कि TMC ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है जिससे बंगाल में चीख-पुकार मची हुई है। TMC पर तंज कसते हुए कहा कि बंगाल में मची है चीख-पुकार, जनता को नहीं चाहिए निर्मम सरकार।

ममता सरकार पर साधा निशाना

PM मोदी ने अपने संबोधन में ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि TMC के नेता भ्रष्टाचार में लीन है। साथ ही बताया कि बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं है, यहां अराजकता फैली हुई है। ममता सरकार की तुलना निर्मम सरकार से करते हुए कहा कि बंगाल में खुलेआम गुंडागर्दी होती है जिससे जनता पर अत्याचार होता है। PM मोदी ने SSC घोटले का जिक्र करते हुए कहा कि इस घोटाले से आम जनता प्रभावित हई है लेकिन फिर भी TMC के नेता अदालत पर अपनी गलती का ठिकरा फोड़ रहे है।

पश्चिम बंगाल के लिए PM मोदी की बड़ी सौगात, सिटी गैस परियोजना की आधारशिला रखी

बंगाल को बड़ी की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल को बड़ी सौगात देते हुए अलीपुरद्वार और कूच बिहार जिलों में सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखी। बता दें कि 1010 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम कार्य कार्यक्रम (mwp) लक्ष्यों के अनुरूप लगभग 19 CNG स्टेशन स्थापित करके 2.5 लाख से अधिक घरों, 100 से अधिक वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और उद्योगों को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) और वाहनों को CNG उपलब्ध कराना है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×