Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PM Modi के अंदर एक बेटा छिपा है, जिसने मेरे दिल को छू लिया: Dhirendra Shastri

पीएम मोदी के अंदर एक बेटा छिपा है: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

04:30 AM Mar 16, 2025 IST | Syndication

पीएम मोदी के अंदर एक बेटा छिपा है: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

अपने बयानों को लेकर अक्‍सर सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पीएम मोदी की तारीफ में कहा है कि उनके अंदर एक बेटा छिपा हुआ है, जिसने मेरे दिल को छू लिया।

दरअसल, पीएम मोदी ने 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का शिलान्यास किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मां को शॉल भेंट की थी व उनसे बातचीत की थी। पीएम ने धीरेंद्र शास्त्री की मां से कहा था कि आप इनकी चिंता मत करो मैं इनके साथ बड़े भाई के तौर पर खड़ा हूं।

Advertisement

पीएम मोदी द्वारा दिए गए इस सत्कार को धीरेंद्र शास्त्री भुला नहीं पाए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘मोदी स्टोरी’ हैंडल से मिनट 29 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री 23 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी से मिले स्नेह के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आध्यात्मिकता का अद्भुत स्वरूप उनके बागेश्वर धाम आगमन के दौरान देखने को मिला। मेरे लिए यह भावुक कर देना वाला पल था, जब पीएम मोदी ने मेरी मां के बारे में पूछा। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। पीएम मोदी जब स्टेज पर आते हैं तो वह चश्मा उतारकर पूछते हैं ‘कैसी हो मां’ अधिकारियों को इशारा करते हैं कि जो शॉल लाए हैं उसे लेकर आइए। देखिए कितनी बड़ी बात है कि पीएम जब दिल्ली से फ्लाइट से आए तो उन्हें याद था कि कार्यक्रम के दौरान माताजी से मिलेंगे तो उन्हें शॉल भेंट करेंगे।

पीएम मोदी मेरी मां के लिए शॉल दिल्ली से लेकर आए थे। उनके अंदर एक मां के लिए जो बेटा छिपा है, उसने मेरे दिल को छू लिया। पीएम मोदी ने माताजी से बात की। पूछा कि आप अपने बेटे की बहुत चिंता करती हैं। लेकिन, आज से आप चिंता मत करो आज से मैं इसका बड़ा भाई हूं। उन्होंने मां से कहा कि आपके मन में चल रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री की शादी हो जाए। उस वक्त हम लोग बहुत हंसे। यह जो पल था, जिसे देखकर हम भावुक हो गए थे।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जिस मां ने ऐसे बेटे को जन्म दिया, जो भारत माता की आन-बान शान को बढ़ा रहा है। ऐसी मां के लाल को हम क्या दे सकते हैं। पर मेरे मन में आया कि उस मां के लिए अस्पताल में कुछ करना चाहिए। इसलिए हमने तय किया कि बागेश्वर धाम में जो कैंसर अस्पताल बनने जा रहा है, उसमें एक वार्ड पीएम मोदी की मां के नाम पर रखा जाएगा। पीएम मोदी का अध्यात्म के प्रति उनके प्रारंभ काल से ही बहुत समर्पण है। वह संतों के बीच महंतों के बीच रहे हैं। पीएम मोदी जैसा देश का प्रधानमंत्री होना कठिन है।

Indore में रंगपंचमी पर ‘गेर’ की धूम, कलेक्टर ने किया मार्ग का निरीक्षण

Advertisement
Next Article