टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

27वें दिन भी महायुद्ध की स्थिति में कोई बदलाव नहीं, रूस पर लगे युद्ध अपराध के आरोप, जानें ताजा घटनाक्रम

यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि रूसी बलों को भीषण लड़ाई के बाद कीव के रणनीतिक लिहाज से अहम उपनगर मकरीव से खदेड़ने में कामयाबी मिली है।

12:43 PM Mar 22, 2022 IST | Desk Team

यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि रूसी बलों को भीषण लड़ाई के बाद कीव के रणनीतिक लिहाज से अहम उपनगर मकरीव से खदेड़ने में कामयाबी मिली है।

यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि रूसी बलों को भीषण लड़ाई के बाद कीव के रणनीतिक लिहाज से अहम उपनगर मकरीव से खदेड़ने में कामयाबी मिली है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि रूसी बलों को मरकीव से बाहर किए जाने के बाद उत्तर-पश्चिम से राजधानी की घेराबंदी करने की मॉस्को की कोशिशों को झटका लगा है।
रूसी बलों ने मानवीय गलियारे पर गोलाबारी की
रूसी बलों ने सोमवार को यूक्रेन के जापोरिज्झिया क्षेत्र में एक मानवीय गलियारे पर जबरदस्त गोलाबारी की।यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने राष्ट्र के नाम जारी एक वीडियो संदेश में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रूसी गोलाबारी में चार बच्चे घायल हुए हैं, जो क्षेत्र से निकाले जा रहे नागरिकों में शामिल थे। जापोरिजिया बंदरगाह शहर मारियुपोल से निकलने वाले नागरिकों के लिए शुरुआती स्थान है।
पश्चिमी देशों की बैठक में हमारी स्थिति बहुत मजबूत रूप से रखी जाएगी :जेलेंस्की 
जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुत्त और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात कर गुरुवार को होने वाली पश्चिमी देशों के नेताओं की बैठक से पहले यूक्रेन संकट को लेकर उनके रुख को सम्नवित करने की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा, “यकीन मानिए, हमारी स्थिति बहुत मजबूत रूप से सामने रखी जाएगी।” इस बीच, यूक्रेनी सरकार ने बताया कि सोमवार को मारियुपोल से लगभग तीन हजार लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
सुरक्षा गांरटी मिलने पर नाटो की सदस्यता पर चर्चा को तैयार यूक्रेन : जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार देर रात कहा कि वह संघर्ष-विराम, रूसी सैनिकों की वापसी और यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी के बदले में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की सदस्यता नहीं लेने के विषय पर चर्चा करने को तैयार हैं। जेलेंस्की ने यूक्रेन के एक टेलीविजन को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह हर किसी के लिए एक समझौता है। पश्चिम के लिए, जो नहीं जानता कि नाटो के संबंध में हमारे साथ क्या करना है। यूक्रेन के लिए, जो सुरक्षा गारंटी चाहता है और रूस के लिए भी, जो नाटो का विस्तार नहीं चाहता है।’’
यूक्रेन पर संयुक्त राष्ट्र महासभा का आपातकालीन विशेष सत्र फिर होगा शुरू
यूक्रेन पर संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) का आपातकालीन विशेष सत्र बुधवार को फिर से शुरू होगा। फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका सहित 22 सदस्य देशों ने बैठक बुलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्यीय निकाय के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद को पत्र लिखा था। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 28 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता पर एक दुर्लभ आपातकालीन सत्र बुलाया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि वह 23 मार्च को महासभा में आपातकालीन विशेष सत्र बुलाएंगे।
यूरोपीय संघ ने रूस पर यूक्रेन में युद्ध अपराधों को अंजाम देने का लगाया आरोप
यूरोपीय संघ के देशों ने सोमवार को रूस की सेना पर यूक्रेन में युद्ध अपराधों को अंजाम देने का आरोप लगाया, हालांकि प्रतिबंधों के जरिए रूस के ऊर्जा क्षेत्र को लक्षित करने से फिलहाल वे बचते नजर आए। जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल में नागरिकों की मौत की घटनाएं बढ़ने, अस्पतालों तथा सिनेमाघरों सहित बुनियादी ढांचों पर रूसी हमलों का जिक्र किया। बेयरबॉक ने कहा,‘‘अदालत इसका फैसला करेगी, लेकिन मेरे लिए स्पष्ट तौर पर ये युद्ध अपराध हैं।’’

US के राष्ट्रपति बाइडन ने दिया बयान, पुतिन के आक्रमण से निपटने में थोड़ी असमंजस वाली है भारत की स्थिति

Advertisement
Advertisement
Next Article