W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'शर्म लिहाज नहीं है, कलमा कौन..', पहलगाम हमले पर भड़के Khan Sir, Video Viral

खान सर का वीडियो वायरल, पाकिस्तान पर तीखा हमला

04:38 AM Apr 25, 2025 IST | Neha Singh

खान सर का वीडियो वायरल, पाकिस्तान पर तीखा हमला

 शर्म लिहाज नहीं है  कलमा कौन     पहलगाम हमले पर भड़के khan sir  video viral
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हाई-अलर्ट जारी है। खान सर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे पाकिस्तान और उसके आर्मी चीफ पर कड़ी आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता, लेकिन वे कलमा पढ़ाते हैं। खान सर ने पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वहां के आतंकियों में भारतीय सेना से लड़ने की हिम्मत नहीं है।

पहलगाम हमले के बाद जम्मू कश्मीर हाई-अलर्ट पर है। सेना और पुलिस की बैठक लगातार जारी है। भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। पीएम मोदी ने गुरूवार को कहा कि भारत सरकार आतंकवाद की बची खुची जमीन भी खत्म कर देगी। आतंकियों को चुन-चनकर मारा जाएगा। कश्मीर में हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तान में पले बढ़े हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर मशहूर यूट्यूबर और शिक्षक खान सर का एक वीडियो पिछले गुरुवार (24 अप्रैल) से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खान सर पाकिस्तान और पाकिस्तान के आर्मी चीफ पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

‘वे अपनी सारी शर्म-लिहाज घोलकर पी गए हैं’

खान सर ने कहा, “जाति और धर्म पूछा गया, हिंदू हो या नहीं… कलमा पढ़ा। इसके बाद कई लोग कह रहे हैं कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता। किस धर्म का आदमी कलमा पढ़ाता है? इसके बाद भी आपकी आंखें नहीं खुल रही हैं? वे अपनी सारी शर्म-लिहाज घोल कर पी गए हैं। उन्होंने सबके सामने एक निहत्थे व्यक्ति को मार डाला। इससे कश्मीर में सबसे बड़ी समस्या जो आएगी। जब अनुच्छेद 370 हटा दिया गया, उसे ठीक करने में हमें पांच साल लग गए ।”

पाकिस्तान में हिम्मत नहीं

खान सर ने कहा, “कुछ आतंकवादी आए और लोगों को मार डाला। पाकिस्तान में पैदा हुए इन आतंकवादियों ने हमला किया। क्योंकि इनके बाप में भारतीय सेना से लड़ने की हिम्मत नहीं है। इन लोगों ने निहत्थे लोगों को मार डाला। हमारे यहां कहा जाता है कि अगर दूध पिलाया है तो सामने से लड़ो। किसी की शादी हो गई और वह घूमने चला गया। किसी के बच्चे के अच्छे नंबर आए तो वह घूमने चला गया। अब उसका सही इलाज होगा। पाकिस्तान मरेगा। बकरे की मां कब तक जश्न मनाती रहेगी।”

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा खान सर की क्लास का है। वह छात्रों को बैसरन घाटी, पहलगाम और वहां हुई घटना के बारे में क्लास में बता रहे हैं। खान सर ने कहा कि कश्मीर की बैसरन घाटी अपने खूबसूरत नजारों के लिए मशहूर है, इसीलिए इसे मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है।

आतंकी आसिफ का घर ब्लास्ट से उड़ाया, आदिल के घर चला बुलडोजर, JK पुलिस का बड़ा एक्शन

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×